Mobile Se Paise Kaise Kamaye 2024: मोबाइल के जरिए पैसे कमाने का 22 आसान तरीका 2024
आज 5G के जमाने में भी अगर आप मोबाइल से पैसा नहीं कमा पा रहे हैं,तो यह दुर्भाग्य की बात है। क्योंकि दुनिया काफी आगे निकल गई है। कई ऐसे लोग हैं जो घर बैठे मोबाइल से काम करके लाखों रुपए कमा रहे हैं, अपना घर चला रहे हैं।और अपनी जरूरत की चीजे पूरे कर रहे हैं।
यह अच्छी बात है कि आपने सर्च किया कि Mobile Se Paise Kaise Kamaye, आप सही वेबसाइट पर आ गए हैं। अब चिंता करने की कोई बात नहीं है।
मैं इस लेख में जितने भी तरीके हैं।मोबाइल से पैसे कमाने का मैं सारा तरीका डिटेल के साथ इस लेख में बताने वाला हूं,और यह दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं 2024 में और ऐसे कई सारे तरीके बढ़ गए हैं।मोबाइल से पैसे कमाने का तो आपके लिए यह काफी सुनहरा मौका है। इस पोस्ट के जरिए आप सीख पाएंगे कि अपने स्मार्टफोन के इस्तेमाल करके कैसे महीने का 5000 से 1 लाख तक पैसे कमा पाएं।
मैं इस लेख में बताऊंगा कि आप अपने स्मार्टफोन को इस्तेमाल करके Mobile Se Paise Kaise Kamaye।
मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आपके पास क्या-क्या होना जरूरी है
अगर आप अगर आप जानने के लिए इच्छुक है कि Mobile Se Paise Kaise Kamaye तो आपके पास कुछ जरूरी की चीज होना बहुत जरूरी है। ऐसा भी होता है, कि लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए लाखों का सेटअप खरीद लेते हैं। लैपटॉप खरीद लेते हैं महंगा फोन खरीद लेते हैं, फिर भी वह एक भी रुपया नहीं कमा पाते हैं। अभी के समय में जो एक नॉर्मल व्यक्ति के पास होता है मैं उसी से मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका बताऊंगा।
मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है।
- आपके पास किसी भी ब्रांड का 4G/5G मोबाइल फोन होना चाहिए जिसमें कम से कम 3 GB RAM एवं 32GB इंटरनल स्टोरेज हो, क्योंकि जब आप अपने मोबाइल से काम करेंगे तो वह अच्छा परफॉर्म कर सकें।
- आपके पास कोई भी कंपनी का 4G सिम होना चाहिए (जैसे Airtel,Vi, Jio ) तथा उसमें रिचार्ज एक्टिव होना चाहिए।
- आपके घर में जिस सिम का नेटवर्क अच्छा रहता है आपको उस सिम को अपने मोबाइल में इस्तेमाल करना है।
- आपके पास सरकार से अप्रूव किया हुआ आईडी रहना चाहिए । जैसे (Pan Card,aadhar Card, Voter ID Card)
- आपके पास किसी भी बैंक का बैंक अकाउंट होना चाहिए ताकि आप पैसे कमाने के बाद अपने बैंक में पैसे को ले सकें।
- अगर आपका आयु 18 साल से कम है और आप सोच रहे होंगे कि घर बैठे मोबाइल से पैसा कैसे कमाए, मेरा तो बैंक अकाउंट ही नहीं है। तो टेंशन लेने वाली बात नहीं है पैसा अकाउंट में लेने के लिए आपके माता-पिता का अकाउंट है तो काम चल जाएगा।
घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
मोबाइल से पैसा कमाने के लिए आपके पास थोड़ी बहुत डिजिटल मार्केटिंग की जानकारी होना बहुत जरूरी है। तब आप इंटरनेट के चीजों को अच्छे तरीके से समझ पाएंगे लेकिन टेंशन लेने वाली बात नहीं है। जितना भी मोबाइल से ऑनलाइन पैसा कमाने का रियल तरीका है।मैं स्टेप बाय स्टेप इस लेख में आपको गाइड करूंगा।
मोबाइल से पैसे कैसे कमाए: 22 आसान तरीका
मोबाइल से पैसा कमाने का 22 बेस्ट तरीका है, जो मैंने इस टेबल के माध्यम से आपको बताया हूं।
S.n. | मोबाइल से पैसा कमाने का बेस्ट तरीका | प्रत्येक दिन का इनकम |
01 | Gromo | 250/- से 2000/- |
02 | Meeso | 200/- 1000/- |
03 | glowroad | 250/- 1200/- |
04 | zupee | 100/- 1500/- |
05 | Dream11 | 49/- 1cr |
06 | PhonePe | 100/- 500/- |
07 | Googlepay | 121/- 1000/- |
08 | Paytm | 100/- 800/- |
09 | Bharatpe | 100/- 1000/- |
10 | Airtel thanks | 300/-1500/- |
11 | Bloging | 1000/- 100000/- |
12 | Youtube | 1000/- 100000/- |
13 | 500/- 50000/- | |
14 | 1000/- 50000/- | |
15 | 500/- 2000/- | |
16 | Watsapp | 1000/- 50000/- |
17 | Moj | 10000/-25000/- |
18 | Amazone | 250/- 1200/- |
19 | Flipkart | 250/- 1200/- |
20 | Ysence | 500/-20000/- |
21 | google opinion rewards | 500/-10000/- |
22 | The panel station | 200/- 800/- |
01.मोबाइल ऐप के जरिए मोबाइल से पैसा कैसे कमाए
#1. Gromo से पैसा कमाए:-दोस्तों Gromo से आप काफी आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल के प्ले स्टोर से Gromo एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है ,ग्रोमो एप्लीकेशन बेसिकली फाइनेंशियल प्रोडक्ट वाला एप्लीकेशन है। जैसे क्रेडिट कार्ड, लोन, बैंक अकाउंट ओपनिंग इस ऐप के जरिए किसी दूसरे व्यक्ति को लोन दिलवाकर, क्रेडिट कार्ड बनवाकर, बैंक अकाउंट ओपन करके कमीशन के रूप में पैसे कमा सकते हैं।साथ ही आप इस ऐप को शेयर करके भी पैसे कमा कर सकते हैं
#2. Meesho ऐप से पैसा कमाए:- Meesho एक प्रोडक्ट Resale कमर्शियल एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन के जरिए दो तरीके से पैसे कमाए जाते हैं। पहला तरीका है। प्रोडक्ट को रीसेल करके और दूसरा तरीका है, ऐप को रेफर करके।
प्रोडक्ट को रीसेल करने के लिए अपको Meesho App में लॉगिन कर लेना है। लॉगिन करने के बाद अपको प्रोडक्ट वाले सेक्शन में आ जाना है। प्रोडक्ट वाले सेक्शन से अच्छे प्रोडक्ट का लिस्ट तैयार कर लेना है, तथा उस प्रोडक्ट को रिप्राइजिंग कर देना है।
उदाहरण के तौर पर किसी प्रोडक्ट का कीमत 250 रुपए हैं, तो आप उस प्रोडक्ट का प्राइज 350 रुपए कर सकते हैं। कीमत ऐसा भी सेट नहीं करना है, कि वह प्रोडक्ट रीसेल ही ना हो। फिर लिस्ट किए हुए सारे प्रोडक्ट को अपने सोशल मीडिया जैसे फेसबुक ग्रुप, व्हाट्सएप ग्रुप ,व्हाट्सएप चैनल एवं टेलीग्राम चैनल पर प्रमोट करना है।
अगर किसी व्यक्ति ने आपके किसी एक प्रोडक्ट को खरीद लिया जिसका पहला मूल 250 रुपए था। लेकिन आपने उसे रिप्राइजिंग करके 350 रुपए कर दिया था, तो उसमें आपको ₹100 का फायदा हो गया अगर दिन भर में पांच लोगों ने भी आपके प्रोडक्ट को खरीदा तो आपका दिन का ₹500 का प्रॉफिट हो जाएगा घर बैठे और इस प्रकार मीशो से रेसलिंग करके पैसे कमा सकते हैं।
#3.Glowroad से पैसे कमाए:- Glowroad भी एक कमर्शियल एप्लीकेशन है। ले नाकिन इससे पैसे कमाने का तरीका थोड़ा सा अलग है।
Glowroad से पैसे कमाने के लिए आपको मोबाइल के प्ले स्टोर से डाउनलोड एप्लीकेशन डाउनलोड करके उसमें लॉगिन कर लेना है। फिर प्रोडक्ट वाले Section में जाकर प्रोडक्ट के लिंक अपने सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप चैनल, व्हाट्सएप ग्रुप ,ट्विटर फेसबुक एवं टेलीग्राम चैनल पर सेंड करना है।अगर कोई व्यक्ति आपकी लिंक से आपका प्रोडक्ट खरीदना है, तो आपको कमीशन के रूप में प्रत्येक प्रोडक्ट पर अलग-अलग कमीशन दिया जाएगा और आप दिन में आराम से ढाई सौ से ₹1200 तक कमा सकते हैं।
02. गेम खेल कर मोबाइल से पैसा कैसे कमाए
#1. Zupee से पैसे कमाए:-Zupee एक गेम प्लेटफार्म है। इस ऐप से पैसा कमाने के लिए आपको इस ऐप को अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है। उसके बाद इस ऐप में मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी से लॉगिन कर लेना है। लोगिन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर बहुत सारे गेम दिखाई देंगे जिसमें सबसे आसान है।
लूडो खेल कर पैसा कमाना लूडो खेलने के लिए आपको कम से कम ₹1 इन्वेस्ट करके लूडो गेम में भाग ले सकते हैं, एवं अपने टैलेंट के दम पर जीत कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। जिसे हम अनुमान लगा सकते हैं कि आप ₹100 से ₹1500 तक भी उसमें आप जीत सकते हैं। अगर आप सही तरीके से खेल तो।
#1. Dream11 से पैसे कमाए:- Dream11 भी एक गेम फेंटेसी एप्लीकेशन है। इस ऐप से पैसा कमाने के लिए आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से dream11 एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है। और इसमें मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी के जरिए लॉगिन कर लेना है,लॉगिन करने के बाद आपके स्क्रीन पर बहुत सारे क्रिकेट का Contest दिखाई देगा।
इस कांटेस्ट में भाग लेने के लिए आपको कुछ पैसे देने होंगे या फिर एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद एप्लीकेशन द्वारा बोनस अमाउंट भी दिया जाता है।आप उसे बोनस अमाउंट से भी खेलना चालू कर सकते हैं। dream11 एप्लीकेशन खास करके क्रिकेट के टीम बनाने के लिए जाना जाता है।
जो मैच हाल ही में चालू होने वाला है। उसका एड शुरू में ही दिखाई देगा उसेContest पर क्लिक करके आपको अपने हिसाब से प्लेयर का टीम बनना है। टीम बनाते समय इस बात का ध्यान रखना है, कि कौन सा प्लेयर कैसा खेलता है। इसके हिसाब से इसमें विकेटकीपर, बैट्समैन, बॉलर सेलेक्ट करना रहता है।
उसके बाद सेलेक्ट किए हुए टीम में से किन्ही दो में से एक को कप्तान एवं दूसरे को वॉइस कैप्टन सेलेक्ट करना रहता है अगर सिलेक्ट किए हुए प्लेयर अच्छा पॉइंट देते हैं। तो आप #1 पर रैंक करने लग जाते हो और अगर आपका रैंक वन आया तो आपको dream11 के तरफ से एक करोड रुपए दिए जाएंगे। तो इस ऐप से कमाने का कोई लिमिट नहीं है। इस ऐप में आप ₹49 से लेकर 1 करोड रुपए तक कमा सकते हैं तथा इस ऐप को आप रेफर करके भी कमा सकते हैं।
3. ऐप को रेफर करके मोबाइल से पैसा कैसे कमाए
#1.PhonePe से पैसे कमाए:-Phonpe से पैसा कमाना बहुत ही आसान है सबसे पहले फोन पर को अपने प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है। फिर इसे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से लॉगिन कर लेना है। लोगिन करने के बाद अपना बैंक अकाउंट अपने एटीएम के जरिए यूपीआई नंबर क्रिएट कर लेना है।
यूपीआई पिन सेट करने के बाद बाएं तरफ ऊपर कोने में आपका प्रोफाइल दिखाई देगा। उसे प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद नीचे स्क्रॉल डाउन कीजिएगा तो एक रेफर एंड अर्न का क्षेत्र दिखाई देगा, उसे पर क्लिक करते ही आपको अपने दोस्तों को शेयर करना है शेयर करते हैं ।अगर आपका दोस्त उसे एप्लीकेशन को डाउनलोड करके उसमें अपना अकाउंट बनाता है।एवं पहले पैसा ट्रांसफर करता है।तो वैसे ही आपके अकाउंट में ₹100 ऐड हो जाएंगे अगर ऐसे ही अपने पांच दोस्तों को सेंड कर दिया तो आप दिन के ₹500 प्रॉफिट कर लोगे।
#2.Google Pay से पैसे कमाए:-Google pay से पैसे कमाना भी काफी आसान है। इसमें भी आपको प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद फोन पर एवं ईमेल आईडी से लॉगिन कर लेना है। उसके बाद यूपीआई पिन सेट कर लेना है। पी सेट करने के बाद आपके दोस्तों के पास शेयर करना है। जैसे ही आपके दोस्त आपके लिंग से डाउनलोड करके पहले पेमेंट करेंगे आपके अकाउंट में 121 रुपए से लेकर ₹200 आ जाएंगे और अगर आपने 2 से 4 दोस्तों को कर लिया तो आप दिन के अच्छा खासा कमाई कर लोगे।
#3.BharatPe से पैसे कमाए:- Bharat Pay भी पैसे लेनदेन करने वाली एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन को भी अब दोस्तों के साथ शेयर करके पैसे कमा सकते हैं। जिसमें एक बार शेयर करने पर आपको ₹100 मिलते हैं। उसी अनुसार आप चाहे जितना भी दोस्तों के साथ शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।
#4.Paytm से पैसे कमाए:-Paytmएक ऑनलाइन पेमेंट करने वाली एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन को भी आप दोस्तों के साथ शेयर करके पैसे कमा सकते हैं इसमें भी आपको फोन पर नंबर एवं ईमेल आईडी से लॉगिन करना है एवं यूपीआई अकाउंट बनाना है। फिर आप इसका डाउनलोड लिंक अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है। आपके दोस्त इस लिंक को डाउनलोड करके पहले पेमेंट करेंगे तो आपके अकाउंट में ₹100 आ जाएंगे ऐसे अब 2 ,4 दोस्तों को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।
#5.Airtel Thanks App से पैसे कमाए:- Airtel Thanks App एक ऑनलाइन पेमेंट बैंक है। इस बैंक के द्वारा आप दो तरीके से पैसे कमा सकते हैं पहला तरीका जिसमें आप इस बैंक में अपने पैसे को फिक्स डिपाजिट करेंगे पैसे कमा सकते हो जिसका इंटरेस्ट रेट है 7.5% pa तथा दूसरा तरीका यह है कि आप इस एप्लीकेशन को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हो जिसमें प्रत्येक रेफर पर आपको ₹300 मिलेंग।
4. कंटेंट क्रिएट करके मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
#1.Bloging से पैसे कमाए:-पैसे कमाने के लिए ब्लॉगिंग एक बहुत ही बड़ा फील्ड है। इसके लिए आपको सबसे पहले Blogger या WordPress पर आपका अपना डोमेन नेम के साथ एक वेबसाइट सेटअप करना होगा। जिसमें ब्लॉगर बिल्कुल फ्री है, सिर्फ डोमेन नेम का पैसा लगता है। जो सिर्फ 200 से ₹500 में मिल जाएगा, वहीं पर WordPress थोड़ा सा महंगा है। इसमें होस्टिंग एवं डोमेन नेम दोनों के लिए पैसा लगता है। जिसमें आपको कम से कम ₹3000 इन्वेस्ट करना पड़ेगा आप जो यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं, यह भी ब्लॉगिंग का एक भाग है।
अगर आप ब्लॉगिंग करने के लिए इच्छुक हैं। तो सबसे पहले Blogger या WordPress पर अपना वेबसाइट सेटअप कर लीजिए सेटअप करने के बाद आपको एक स्पेसिफिक निस सेलेक्ट करना होगा जिसने आपको सबसे ज्यादा नॉलेज है या फिर इंटरेस्ट है। आप उसे Niche में अपने वेबसाइट को सेट कर लीजिए। एवं उसे पर कंटेंट लिखकर पब्लिश कीजिए पब्लिश करने के बाद आपकी वेबसाइट पर गूगल के द्वारा ट्रैफिक आएगा।
और फिर गूगल ऐडसेंस एक्टिव कर दिया जाएगा जब गूगल ऐडसेंस एक्टिव हो जाएगा तो आप गूगल ऐडसेंस के जरिए दिन का लख रुपए में कमाई कर सकते हैं ।अगर आपको ब्लॉगिंग नहीं आता है तो यूट्यूब पर बहुत सारे ब्लॉगिंग का कोर्स है ।आप वहां सर्च करके ब्लॉगिंग सीख सकते हैं। एवं अपना कमाई चालू कर सकते हैं।
#2.Youtube से पैसे कमाए:-YouTube ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है। यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आपको यूट्यूब एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है। तथा उसमें आपको अपना एक चैनल क्रिएट कर लेना है ।अगर आपको चैनल क्रिएट करने नहीं आता है। तो यूट्यूब पर वीडियो देखकर आप चैनल बना सकते हैं।
चैनल बनाने के बाद आपको अपने इंटरेस्ट या फिर आपको जिसमें ज्यादा नॉलेज है उसे रिलेटेड वीडियो बनाना है और फिर डेली कंसिस्टेंसी अपलोड करना है जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर हो जाएंगे एवं आपका वीडियो 4000 घंटा तक देख लिया जाएगा तो आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा और आप दिन के ₹100000 तक कमा सकते हैं।
यूट्यूब चैनल का सेटिंग कैसे करना है अच्छे तरीके से यूट्यूब पर बहुत सारे वीडियो पड़े हुए आप वहां से जाकर अपना चैनल सेटअप कर सकते हैं।
#3.Facebook से पैसे कमाए:- हां यह सच है कि फेसबुक से भी पैसा कमाया जा सकता है। आपको फेसबुक डाउनलोड करके उसमें अपना एक अकाउंट क्रिएट करना है क्रिएट करने के बाद उसमें आपको एक पेज क्रिएट करना है।
अगर आपको पेज क्रिएट करने नहीं आता है तो आप यूट्यूब पर जाकर सीख सकते हैं पेज क्रिएट करने के बाद आपको उसमें डेली कंटेंट पब्लिश करना है आप फोटो के रूप में कंटेंट पब्लिश कर सकते हैं या फिर आप वीडियो के रूप में कंटेंट पब्लिश कर सकते हैं। जब आपके पेज पर 5000 फॉलोअर हो जाएंगे तो आपको Earning होना स्टार्ट हो जाएगा, और आप दिन के 50000 से ₹100000 आराम से कमाई कर लेंगे।
#4.Instagram से पैसे कमाए:- Instagram, पैसे कमाने के फील्ड में भी काफी पॉपुलर एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन पर अब दो तरीके से पैसे कमा सकते हैं पहला तरीका है Reel बनाकर एवं दूसरा तरीका photo पोस्ट करके कंसिस्टेंसी और मेहनत के साथ पोस्ट करने के बाद अगर आपके पेज पर 10000 फॉलोअर हो जाएंगे तो बड़ी-बड़ी कंपनियां आपको ब्रांड प्रमोशन के लिए कांटेक्ट करेगी और एक ब्रांड के प्रमोट करने पर आपको लाखों रुपए दिया जाएगा।
#5.Twitter से पैसे कमाए:- आजकल Twitter से पैसे कमाना तो और आसान हो गया है। Twitter पर अगर आपके 500 फॉलोअर एवं 10 मिलियन इंप्रेशन हो जाएंगे, तो आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा, इस पर क्या करना है, कि जो Trending से रिलेटेड जितने भी टॉपिक होते हैं उसे टॉपिक पर कंटेंट क्रिएट करके शेयर करना है।आपका पोस्ट ऑटोमेटिक वायरल हो जाएगा और आप जल्दी ही 500 फॉलोअर गेम कर लोगे उसके बाद आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा फिर आप हमेशा के लिए महीने का 50000 से 1 लाख आराम से कमा लेंगे।
#6.Whatsapp से पैसे कमाए:-Whatsapp का एक नया अपडेट है। जिसमें आप व्हाट्सएप चैनल बना सकते हैं। व्हाट्सएप चैनल बनाने के बाद आपको फनी या नीम वाले कंटेंट को शेयर करना है।शेयर करने के बाद आपका चैनल अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचेगी और अधिक से अधिक लोग आपको फॉलो करेंगे जब आपका ऑडियंस बेस अच्छा खासा बन जाएगा तो आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए जैसे फ्लिपकार्ट एवं अमेजॉन के एफिलिएट लिंक शेयर कर के दिन का 250 से 1200 रूपए आराम से कमाई कर सकते हैं।
#7.Moj से पैसे कमाए:-Moj अप एक प्रकार के शॉर्ट वीडियो एप्लीकेशन है। इस ऐप पर आप 60 सेकंड से छोटे वीडियो को अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको सबसे पहले 5 से 10 वीडियो अपलोड करने होते हैं ।और उसके बाद NFC अप्रूवल के लिए अप्लाई करना होता है। अगर आपका NFCअप्रूवल हो जाएगा तो आपका अकाउंट में कॉइन के रूप में कमाई शुरू हो जाएगी और वह कॉइन पैसे में बदल जाएंगे और फिर आप उसे अपने बैंक अकाउंट में विड्रोल कर सकते हैं दूसरा तरीका आप इसे रेफर करके भी अर्न कर सकते हैं।
5.एफिलिएट मार्केटिंग से Mobile Se Paise Kaise Kamaye
#1.Amazone से पैसे कमाए:- Amazone से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में अमेजॉन अकाउंट डाउनलोड कर लेना है। डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी से लॉगिन कर लेना है ।लोगिन करने के बाद आपको बैंक अकाउंट एवं यूपीआई आईडी क्रिएट कर लेना है।
क्रिएट करने के बाद आप मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कमा सकते हैं मोबाइल रिचार्ज करने के बाद आपको₹2 से ₹10 तक कैशबैक मिलता है। दूसरा तरीका है इस पर आप सेलर बनाकर पैसे कमा सकते हैं आपका अगर कोई प्रोडक्ट है ,तो Seller अकाउंट बनता है। उसे अकाउंट पर अपने प्रोडक्ट को लिस्ट कीजिए जब आपका प्रोडक्ट कोई खरीदेगा और इस प्रकार आप घर बैठे भी बिजनेस कर सकते हैं। और कमा सकते हैं इस ऐप को आप रेफर करके कमा सकते हैं।
#2.Fipkart से पैसे कमाए:- आज के समय में Flipkart ऑनलाइन अर्निंग करने का अच्छा खासा प्लेटफॉर्म बन गया है। अगर आप फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के लिए इच्छुक हैं, तो आपको फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना पड़ेगा एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करके वहां से एफिलिएट लिंक कॉपी कर लीजिए और आप सोशल मीडिया पर प्रमोट कीजिए अगर आपके लिंग से कोई व्यक्ति प्रॉडक्ट खरीदना है, तो आपको कमीशन के रूप में कमाई हो जाएगा। और अपना Affiliate Link का प्रमोशन अपने सोशल मीडिया जैसे टेलीग्राम व्हाट्सएप चैनल फेसबुक पर कर सकते हैं।
6.सर्वे करके मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
#1.Ysence से पैसे कमाए:-Ysence एक सर्वे कंपनी है। लाइसेंस से पैसा कमाने के लिए आपको लाइसेंस एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है या फिर आप Ysence.com पर भी जा सकते हैं। यहां पर अपना मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी डालकर लॉगिन कर लेना है।
फिर आपको डैशबोर्ड पर आ जाएगा डैशबोर्ड पर आपको सर्वे का कॉलम दिखाई देगा एक सर्वे का आपको एक से $5 तक दिया जाएगा इस सर्वे में आपको आपसे रिलेटेड सवाल पूछा जाएगा और आपको सही-सही जवाब देना है और यह सवाल काफी कठिन नहीं होता ह ।आपसे रिलेटेड ही होता है तो टेंशन लेने वाली कोई बात नहीं है इसमें अब दिन के 500 से 20000 तक कमाई कर सकते हैं।
#2.Google Opinion Reward से पैसे कमाए:- गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड भी एक सर्वे कंपनी है जिसमें आप अपने रिलेटेड सवालों को जवाब देकर पैसे कमाई करते हैं।
#3.The Panel Station से पैसे कमाए:- The Panel Station भी एक सर्वे कंपनी है जो बड़े-बड़े कंपनियों से कांटेक्ट रखती है। यह लोगों का ओपिनियन लेकर बड़े-बड़े कंपनियों को देती है। और बड़े-बड़े कंपनियां इनको उसके बदले पैसे देती हैं और इस पैसा में से कुछ पैसे यह हम जैसे सर्वे करने वाले को दे देते हैं तो आप इस पर भी सर्वे करके पैसे कमा सकते हैं।
FAQ- घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
हमने इस आर्टिकल में कई तरह के घर बैठे मोबाइल से पैसा कमाने का रियल तरीका के बारे में जानकारी प्राप्त किया। फिर भी कई लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि वाकई घर बैठे मोबाइल से पैसा कमाया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं कुछ इंपॉर्टेंट FAQ के बारे में।
Q.1. क्या फ्री में मोबाइल से पैसा कमाया जा सकता है?
बिल्कुल, घर बैठे फ्री में मोबाइल से पैसा कमाने का ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम यूट्यूब पर कंटेंट बनाकर आप पैसे कमा सकते हैं। और भी कई सारे तरीके हैं जैसे Gromo,Meesho,Glowroad और Ysence जिससे आप बिना पैसा इन्वेस्टमेंट किए कमाई कर सकते हैं।
Q.2. क्या सोशल मीडिया से पैसा कमाया जा सकता है?
हां ,आप सोशल मीडिया अपना खुद का कंटेंट अपलोड करके सब्सक्राइबर या फ्लावर बढ़ा सकते हैं उसके बाद आपको सोशल मीडिया मोनेटाइजेशन से और स्पांसर एवं विज्ञापन से आपको पैसे मिलेंगे।
Q.3. क्या फ्रीलांसिंग से पैसा कमाया जा सकता है?
बिल्कुल ,अगर आपको किसी विशेष फील्ड में अधिकतर नॉलेज है, जैसे कंटेंट राइटिंग ,थंबनेल मेकिंग, वर्डप्रेस डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग तो आप Fiverr , freelancer.com पर अपना अकाउंट बनाकर किसी और के लिए काम करके पैसे कमा सकते हैं।
Q.4. मोबाइल से पैसा कमाने में कितना समय लगता है?
अगर आपको थोड़ी बहुत डिजिटल मार्केटिंग का नॉलेज है तो आप 15 से 20 दिन में ही कमाए चालू कर देते हैं लेकिन वहीं पर आपको लेकिन वहीं पर आपको सु डिजिटल मार्केटिंग के बारे में थोड़ा भी नॉलेज नहीं है तो सबसे पहले आपको सिखाना होगा और सीखने में काम से कम 2 से 3 महीने का समय लग जाएंगे अगर आप डेडीकेशन के साथ कंटिन्यू सीखना जारी रखते हैं तो।उसके बाद आप चौथे महीने से कमाई करना चालू कर दोगे।
Q.5.मोबाइल से ऑनलाइन कितने रुपए कमाए जा सकते हैं?
अगर आप किसी मोबाइल ऐप के ऊपर काम करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आप रोज के 200 से 2000 तक ही कमा पाएंगे लेकिन अगर आप खुद के टैलेंट को सोशल मीडिया जैसे युटुब फेसबुक इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर अपलोड करते हैं। तो कुछ समय बाद जब आपकी वीडियो वायरल हो जाएंगे तो आप महीने का 2 से 5 लख रुपए या इससे भी ज्यादा कमा सकते हैं।
Q.6.स्टूडेंट मोबाइल से पैसे कैसे कमा सकते हैं?
आपके हाथ में जो मोबाइल है। वह आपको बहुत कुछ दे सकता है लेकिन आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए कई स्टूडेंट के पेरेंट्स को लगता है कि मोबाइल उनका टाइम खराब कर देगा लेकिन ऐसा नहीं है।
अगर आप एक स्टूडेंट है ,और आप मोबाइल से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप एजुकेशनल वीडियो फेसबुक इंस्टाग्राम एवं यूट्यूब पर अपलोड कीजिए या फिर एक Tutor App है। जिस पर आप घर पर बैठकर ऑनलाइन ट्यूशन देकर भी पैसे कमा सकते हैं।
निष्कर्ष:-घर बैठे मोबाइल से रोज पैसा कमाए हिंदी में
आज 5G के जमाना में हर काम ऑनलाइन हो गया है। बिजनेसमैन अपना बिजनेस ऑनलाइन ला रहे हैं, हम अपना पैसा भी ऑनलाइन ट्रांसफर कर रहे हैं ,बड़े-बड़े कॉलेज यूनिवर्सिटी भी ऑनलाइन क्लास देने लग गए हैं। यानी कि पहले के अपेक्षा आजकल ऑनलाइन से पैसे कमाने का तरीका काफी बढ़ गया है।
तो कुल मिलाकर अगर आपको कुछ नहीं आता तो आप ऑनलाइन पैसा कमाना सीख सकते हैं। और सीखने के बाद आप ऑनलाइन पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। कई लोग सर्च कर करते हैं कि, मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके, मोबाइल से पैसे कैसे कमाए या घर बैठे फ्री में पैसा कैसे कमाए, ऑनलाइन मोबाइल से पैसा कैसे कमाए तो यह आर्टिकल में उन लोगों के लिए ही लिखा हूं।
यह लेख पढ़ने के बाद आपको पसंद आया हो तो आप दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें उन्हें पैसे कमाने के तरीके जरूर बताएं। अगर आपके मन में फिर भी कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं ।और इस प्रकार से पैसे कमाने वाले आर्टिकल के लिए आप हमारे वेबसाइट berojgardastak.com से हमेशा अपडेट रहिए धन्यवाद।
You help us a lot, we like your articles very much.