Site icon Berojgar Dastak

Canva App Se Paise kaise Kamaye 2024:{ Best 10 } तरीका Canva App से पैसे कमाने का

Canva App Se Paise kaise Kamaye 2024
Canva App Se Paise kaise Kamaye 2024

Canva App Se Paise Kaise Kamaye 2024: Canva आज के समय में अपने Services और Feature के करण इंटरनेट का सबसे लोकप्रिय वेबसाईट बन गया है।

आज के समय में यदि आप Canva को नहीं जानते हैं, तो मैं अपको बता दूं कि Canva एक ऐसा Platform है। जिससे लोग Digital Product बनाकर लाखो कमा रहे हैं।

कई लोग गूगल पर सर्च करते हैं कि canva app se paise kaise kamaye तो आज के इस लेख में आप 2024 में canva app se paise कमाने के बारे में पुरा बिस्तर से जानेंगे

Internet पर लोग अलग अलग Skillset के साथ काम कर के अलग अलग Platform से पैसे कमाते हैं। यदि आप थोड़ा Skilled के साथ थोड़ा Creative हैं, तो आप आसानी से इंटरनेट से पैसे कमा पाएंगे।

आज हम इस लेख में canva app se paise kaise kamaye 2024 के बारे में जानेंगे जिसपर काम कर के आप घर बैठें पैसे कमा सकते हैं। क्यों कि मैं इस वेबसाईट पर पिछले 2 सालो से काम कर रहा हूं। सबसे पहले जानते हैं कि Canva App क्या है?

Canva App क्या है? How To Earn Money From Canva?

Canva एक Graphic designing Tool है। Canva आज के समय में बहुत ही लोकप्रिय Software है।

जिस पर आप अपने Skill और Creativity लगाकर Social Media के लिए पोस्टर, YouTube के लिए Attractive Thumbnail, Business Card, बैनर, Social Media पोस्ट, T-shirt Desing, Logo Design, E-Book और बहुत कुछ बहुत आसानी से बना सकता है।

Canva में अपको पप्रत्येक Desing के लिऐ  Free Templets मिल जायेगें जिसका इस्तेमाल कर के Logo Desing, T-Shirt Desing, Business Card, Resume, Invitation Card इत्यादि काफी आसानी से बना सकते है।

यदि आपको Canva का अच्छा खासा जानकारी है तो आप नए यूजर्स के लिए कोर्स बनाकर Udemy, Skillshare, YouTube जैसे जैसे प्लेटफार्म पर बेच सकते हैं।

Canva App पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं

नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के Canva ऐप पर आसानी से अकाउंट बना सकते हैं।

Canva App से पैसे कैसे कमाए

Canva के सहायता से कोई भी Biginers बिना किसी advance desing skill के भी प्रोफेशनल क्वालिटी डिजाइन बना सकता है। मैं अपको कुछ तरीका के बारे में बताउंगा जिसके माध्यम से आप Canva का उपयोग कर के पैसे कमा सकते हैं।

#1- E-Book बनाकर पैसे कमाए

Canva app से E-book बनाना बहुत ही आसन है। E-book बनाने से पहले अच्छे से Research करें, उसके बाद एक Niche Select करें जिसमे अपको सबसे ज्यादा दिलचस्पी हो।

अपके Niche में Fitness, Recipe, Fianance, Digital marketing कुछ भी हो सकता है।

E-Book बनाने की प्रक्रिया

  1. जब एक बार आपका नीचे सिलेक्शन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो उसके बाद आपको कनवा के ऊपर चले जाना है।
  2. आपको सबसे पहले सर्च बार में e-Book सर्च करना है।
  3. Canva पर मौजूद जितने भी e-Book से संबंधित Free टेंपलेट्स हैं वह आपके स्क्रीन पर आ जाएंगे l
  4. अपने Niche से संबंधित किसी एक टेंपलेट पर क्लिक करें।
  5. उसके बाद Costmize this templet पर क्लिक करकेE Book कवर को टेंप्लेट को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं।
  6. Add Page पर क्लिक करके अपने पेज को बढ़ा सकते हैं।
  7. E-Book पूरा होने के बाद PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर लें।

अब आपका e-Book sale होने के लिए तैयार हैं।

अपने E-Book को Sale करें

Ebook बनाने के बाद अपनी गलतियों को अच्छे तरीके से चेक कर ले। उसके बाद आप अपने ebook को कई सारे Platform के ऊपर बेच सकते हैं। मैं आपको अपने अनुभव के आधर पर कुछ प्रमुख प्लेटफार्मो के बारे में सुझाव दूंगा।

1. Rakuten kobo
2. Amazon kindle Diarect Publishing
3. Draft2Digital
4. Smashworld
5. Google play books
6. Kobo writing life
7. Orangebooks
8. WalnutPublication

इसके अलावा आप अपना खुद के Website बनाकर भी अपना इबुक को Sale कर सकते हैं।

#2- T-Shirt डिजाइन करके पैसे कमाए

Canva अपको फ्री में बेहतरीन टी-शर्ट डिजाइन बनाने का सुविधा प्रदान करता है।

टी-शर्ट डिजाइन बनाने के लिए आप सबसे पहले रिसर्च करें कि किस प्रकार का डिजाइन मार्केट में चल रहा है, एवं अपने क्रिएटिविटी का प्रयोग करके अट्रैक्टिव डिजाइन बनाने की कोशिश करें। क्योंकि जब तक आपका डिजाइन किसी को पसंद नहीं आएगा वह आपका डिजाइन नहीं खरीदेगा।

T-Shirt डिजाइन कैसे करें?

  1. T-Shirt Desing करने के लिए आपको सबसे पहले Canva आपको ओपन कर लेना है।
  2. उसके बाद सर्च पर मैं T-shirt डिजाइन सर्च करना है।
  3. सर्च बार में शर्ट सर्च करने के बाद ढेर सारे फ्री टैंफलेट्स मिल जाएंगे
  4. किसी एक टेंपलेट्स पर क्लिक करके उसे अपने हिसाब से कस्टमाइज्ड करके एक नया डिजाइन बना सकते हैं।

अपने T-Shirt Desing को Sale करें

T-Shirt का Desing बनाने के बाद अब बारी आती है इसको सेल करने की ,यदि आप इसको सेल नहीं करेंगे तो आप एक भी रूपये नहीं कमा पाएंगे ,मैं आपको कुछ लोकप्रिय Online Marketplace के बारे में बता रहा हूँ। जिसका इस्तेमाल फ्री में किया जा सकता है,और इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है।

1.Redbubble
2.Amazon Merch
3.Society6
4.Spreadshirt
5.Zazzle
6.Teespring
7.Etsy
8.Threadless 
9.CafePress

इसके अलावा भी Print-On-Demand पर काम करने वाले Apps जैसे Printful या Printify का उपयोग कर सकते हैं। जिसके लिए आपको shopify पर खुद का E-Commers स्टोर बनाना पड़ेगा उसके बाद आप इस app के जरिये अपने डिजाइन को shopify पर आसानी से Sale कर सकते है।

#3-Youtube Thumbnail बनाकर पैसे कमाए

आज के समय मे YouTube Thumbnail बनाना बहुत बड़ा स्किल है। यदि आप Thumbnail बनाने में ज्यादा Expert नहीं है तो, Canva अपको फ्री में थंबनेल टेंपलेट देता है।

जिसके मदद से आप Attractive और Professional Thumbnail आसानी से बना सकते हैं।

Thumbnail बनाकर पैसे कमाने के लिऐ बहुत सारे रास्ते हैं। Freelancing, Direct Client से Contact कर के, Youtube Chanal बनाकर इत्यादि।

Freelancing:-

Freelancing Platform जैसे Fiverr, Upwork, Freelancer प्रोफाइल बनाकर Youtube थंबनेल डिजाइनिंग के लिए Gigs बनाकर अपने स्किल्स के अनुसार प्रोजेक्ट पा सकते हैं और पैसे कमा सकते है

Client:

बहुत सारे बड़े यूट्यूब क्रिएटर को अपने यूट्यूब वीडियो के थंबनेल बनाने के लिए अलग से थंबनेल डिजाइनर का तलाश रहता हैं। आप ऐसे क्रिएटर को instagram या email के जरिये contact कर सकते है।

और अपने थंबनेल डिजाइनर स्किल का Prejentation दिखाकर कन्वेन्स कर सकते है। जिसके लिए Youtuber से इस काम के लिए आप मंथली चार्ज कर सकते है या प्रत्येक थंबनेल के अनुसार चार्ज कर सकते है।

Youtube Channel:-

ऐसे सैकड़ो यूट्यूब चैनल मील जायेंगे जो यूट्यूब थंबनेल बनाना सिखाते है ,और अपने चैनल को Monetize कर के पैसे कमाते है।

आप भी यूट्यूब पर Canva से थंबनेल बनाने से सम्बंधित चैनल चालू कर के अपने थंबनेल बनाने के स्किल को Monatize कर सकते है।

#4- Logo बनाकर पैसे कमाए

क्या आप जानते हैं? Canva से Logo बनाकर पैसा कमा सकते हैं।
Canva पर अपको Logo के बहुत सरे टेंपलेट मिल जायेगें जिसके सहायता से Professional Logo बनाकर पैसा कमा सकते हैं।

Logo डिजाईन स्किल के ज़रिए Freelancing, क्लाइंट से कॉन्टैक्ट कर के या यूटयूब पर Logo desing सीखा कर पैसे कमा सकते हैं।

Freelancing:-

Freelancing करने के लिए आप फ्रीलांसिंग Platform जैसे Freelancer , Fiverr तथा Upwork पर अपना प्रोफाइल बनाकर potencial Client से Contact कर सकते है।

इन सभी Freelancing platform पर आपको अपने Logo Desing Skill का Presentation Upload करना होगा जिसके जरिये कस्टमर आपसे कांटेक्ट करेंगे और आपको Logo Desing का काम मिल जायेगा।

Client:

आप अपने आस पास के छोटे businesses या दुकान को टारगेट कर सकते है। उनको उनके बिज़नेस या दुकान के लिए Logo बनाने के लिए Convence कर सकते है।

जिसके बदले उनसे Logo Desing के लिए चार्ज कर सकते हैं। इस प्रकार आप डॉयरेक्ट क्लाइंट से कांटेक्ट कर के उनके लिए लोगो बना कर पैसा कमा सकते है।

Youtube Channel:-

आप Logo Desing सिखाने से सम्बंधित YouTube Channel स्टार्ट कर सकते है।

जिसपर ऑडियंस को Canva से लोगो बनाए के लिए सीखा कर अपने Youtube Channel को monatize कर सकते है। और पैसा कमा सकते है।

#5- Website Graphics बनाकर पैसे कमाए

आज के डिजीटल समय में वेबसाईट का प्रचलन काफी बढ गया है। छोटे बिजनेस से लेकर सर्विस मैन तक खुद का वेबसाईट बनवाना चाहता है।

जिनको खुद से वेबसाईट ग्राफिक्स नहीं बनाने आता वो या तो Freelancing वेबसाइट पर वेबसाईट सर्विस प्रोवाइडर को ढूंढता है या सोशल मीडिया पर तलाशता है। ऐसे में अपके लिए काफ़ी बड़ा मौका है।

आप अपने Skill को Freelancing वेबसाइट पर प्रदर्शन करें जिससे लोग आपसे कॉन्टैक्ट करें या फिर आप डायरेक्ट क्लाइंट से भी कॉन्टैक्ट कर के अपनी सेवाएं बेच सकते हैं।

आप अपने Websie Graphic Skill को निचे दिए गए Platform पर भी बेच सकते हैं।

#6- Social Media Post बनाकर पैसे कमाए

अपको यह जानकार हैरानी होगा की Canva से सोसल मीडिया पोस्ट बनाकर पैसा कमा सकते हैं।आपने कई बार Facebook और Instagram पर पेज देखा होगा जिसमे सिर्फ एक फोटो पर मोटिवेशनल लाइन या सायरी लिखा रहता है।

जिनके Followers Millions में होते हैं। वैसे Creators अपने सोसल मीडिया पेज के लिऐ पोस्ट बनाने के लिऐ post डिजाइनर को तलाशते रहते हैं।

आप ऐसे Creators को Reach Out कर के उनसे काम ले सकते हैं। ऐसे Creators को आप सोसल मीडिया या linkdin पर Contact कर सकते हैं। काम मिलने के बाद आप अपने Income करना चालू कर सकते हैं।

#7- Poster Desing करके पैसे कमाए

Canva से पोस्टर डिजाईन करना बहुत ही आसान है। और आप Canva से पोस्टर डिजाईन कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। अपने कभी न कभी रोड पर लगे बैनर, पोस्टर को जरुर देखा होगा ये सारे पोस्टर Canva के द्वारा बनाए जा सकते हैं।

इसके लिऐ अपको पास के School,Coaching, Small Business को रिच आउट कर के उनसे काम ले सकते हैं। आप अपने स्किल के ऊपर Freelancing वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल बनाकर Client ढूंढ सकते हैं।

या सोसल मीडिया पर अपने Servises को प्रचार कर सकते हैं।

#8- Website Desing करके पैसे कमाए

आप एक पेज वाले वेबसाईट या पोर्टफोलियो वेबसाईट को Canva के मदद से आसानी से डिजाईन कर सकते हैं। यदि आपके पास पहले से ग्राहक हैं, तो उनके लिऐ काम कर सकते हैं।

अपने हुनर का प्रदर्शन कर के नए ग्राहक तक पहुंच सकते हैं। यह तक कि आप Canva से वेबसाईट डिजाइन कर के बेच भी सकते हैं।

नीचे कुछ लोकप्रिय वेबसाइट का नाम दिया गया है। आप Canva के द्वारा बनाए गए वेबसाईट को यहां बेच सकते हैं।

#9- Canva Creator Program से जुड़कर पैसा कमाए

Canva में एक Creator Program का Feature होता है। जिसमे आप Content को Upload कर सकते हैं। जिसके बदले Canava अपको पैसे देता है, साथ ही जीतनी बार आपके Content को इस्तेमाल किया जायेगा उसके हिसाब से Royality मिलेगी।

लेकिन इसके लिऐ अपको हाई क्वॉलिटी, अट्रैक्टिव और क्रिएटिव Content अपलोड करना होगा। ताकि आपकी Content अधिक से अधिक लोगो को पसंद आए।

आप कॉन्टेंट के रुप में Videos, Photos, Templates, Illustrations, Education Resources इत्यादि, अपलोड कर सकते हैं।

#10- Canva Affiliate Program से जुड़कर पैसा कमाए

Canva के Affiliate Program का इस्तेमाल कर के बीना मेहनत के पैसा कमा सकते हैं। मैं Canva के Affiliate Program का इस्तेमाल कर के बीना मेहनत किए $20 से $25 तक आसानी से कमा लेता हूं।

जिसके लिऐ अपको कैनवा के Affliate Link को Blog Post, Social Media, और Email के जरिए Pramote करना है।

यदि कोई Canva User आपके Affiliate link से Canva का Pro Subscription खरीदता है, तो उसके बदले में अपको पैसे मिलेंगे लेकिन ये पैसा इस बात पर निर्भर करता है कि User आपके लिंक से कितने दिन का Pro Subscription खरीदा है।

Canva का Affiliate Program डिजाईन के साथ साथ अलग तरीके से पैसा कमाने का बेहतरीन तारिका है।

FAQs

Q.1.Canva से पैसे कैसे कमाए?

Canva से Graphic designing कर के, पोस्टर डिजाईन कर के, T shirt डिजाइन बना के और Logo बनाकर पैसा कमा सकते हैं।

Q.2.कैनवा पर आप कितना पैसा कमा सकते हैं?

यदि आप Canva में एक्सपर्ट हैं तो आप दिन के $40 से $50 तक आसानी से कमा सकते हैं।

Q.3.क्या मैं कैनवा डिजाइन बेच सकता हूं?

जी बिल्कुल आप Canva पर अपने द्वारा बनाए गए डिजाईन को अलग अलग वेबसाईट पर बेच सकते हैं।

निष्कर्ष

मैं इस पोस्ट में आपको स्टेप बाई स्टेप अलग अलग तारिका बताया हूं कि Canva से एक नए लोग पैसे कैसे कमा सकते हैं। इसके बावजूद भी आपके मन में कोई सवाल रह गया हो तो आप कॉमेंट में पुछ सकते हैं। इस वेबसाइट पर Terabox Se Paise Kaise Kamaye, Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye, Mobile Se Paise Kaise Kamaye 2024 और बहुत सारे लेख मिल जायेंगे आप होम पेज पर जाकर चेक कर सकते है।

और सरकारी नोकरी, सरकारी योजना और आनलाइन पैसा कमाने के लिए berojgardastak.com पर विजित करते रहिए। धन्यवाद!

Exit mobile version