Site icon Berojgar Dastak

Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye: [5000/Day] कमाने का Top10+ बेहतरीन तरीके {100% रियल}

Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye
Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye

Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye: आज के समय में इस भीषण बेरोजगारी के दौर में लोगों के पास पैसे नहीं होता है, कि वह इन्वेस्ट करके अपना छोटा-मोटा बिजनेस खड़ा कर सके। लेकिन इस 5G के जमाने में आप ऑनलाइन घर बैठकर पैसा नहीं कमा रहे हैं तो यह दुर्भाग्य की बात है। ऐसे कई लोग हैं जो Bina Paise Lagaye Paise kaise kamaye, के बारे में जानना चाहतें हैं।

इस बढ़ती हुई बेरोजगारी और महंगाई को लेकर कई लोग चिंतित रहते हैं कि वो अपना घर कैसे चला पाएंगे, अपना सपना कैसे पूरा कर पाएंगे। पर अब आप को पैसे के लिए चिंतित होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज मैं इस पोस्ट में Bina Paise Lagaye Paise kaise kamaye के बारे में पूरा विस्तार से बताने वाला हूं। जिसको जाने या सीखने के बाद बिना पैसा लगाए पैसे कामना चालू कर देने।

चलिए जानते हैं बिना पैसा लगाए पैसा कमाने के लिए आपके पास क्या-क्या होना आवश्यक है।

Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye: बिना पैसा लगाए पैसा कमाने के लिए, आपके पास क्या-क्या होना जरूरी है?

Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye

#1. Content Writing से पैसे कमाए

अभी के समय में Content Writing का बहुत बड़ा वर्चस्व है। कई सारे ऐसे Influencers हैं, जो कंटेंट राइटर ढूंढते रहते हैं, जैसे उनका ब्लॉक पोस्ट लिखने के लिए ,वीडियो का टाइटल एवं डिस्क्रिप्शन लिखने के लिए, Instagram Reel का कैप्शन लिखने के लिए तथा Amazon पर प्रोडक्ट के लिए कैप्शन लिखने के लिए।जिसके लिऐ आप पर वर्ड या पर घंटे के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं।

ऐसे क्लाइंट को ढूंढने के लिए आप Linkdin या Social Media काउपयोग कर सकते हैं। Linkdin पर क्लाइंट ढूंढने के लिए आपको Linkdin की सर्च बार में Looking For Content Writer लिखकर सर्च करना है, उसके नीचे बहुत सारे पोस्ट दिख जाएंगे जिनको कंटेंट राइटर की जरूरत होती है उनको पर्सनल मैसेज करके अप्रोच कर सकते हैं। 

इसी तरीके से फेसबुक या इंस्टाग्राम पर क्लाइंट ढूंढने के लिए जो बड़े क्रिएटर को DM करके उन्हेंContent Writing के लिए अप्रोच कर सकते हैं। उन्हें अपने काम का डेमो या सैंपल दिखा करContent Writing के लिए कन्वेंस कर सकते हैं।

#2. Facebook से पैसे कमाए

ऐसे कई सारे लोग हैं जो आज के समय में फेसबुक से मोटा पैसा बना रहे हैं फेसबुक पर आप फोटो वीडियो मूवी क्लिप या रियल को अपलोड करके इनकम शुरू कर सकते हैं फेसबुक से पैसा कमाने के लिए आपको किसी एक Niche से संबंधित क्वालिटी कंटेंट अपलोड करके कम से कम 5,000 Followers बढ़ाने होंगे उसके बाद आपका फेसबुक पेज Monetize हो जाएगा और आप आसानी से पैसा कमाना शुरू कर देंगे।

फेसबुक पेज पर फॉलोवर्स बढ़ाने के बाद अपने Affiliate Product को प्रमोट करके एवं ब्रांड प्रमोशन से पैसे बना सकते हैं जिसमें आपको ब्रांड एक प्रमोशन वीडियो या पोस्ट बनाने के लिए लाखों रुपए पे कर सकता है।

#3. YouTube से पैसे कमाए

आज की दुनिया में यूट्यूब को पैसा छापने वाली मशीन कहा जाता है कई कई सारे क्रिएटर हैं जो यूट्यूब से महीना के करोड़ छाप रहे हैं। यूट्यूब एक वीडियो देखे जाने वाले प्लेटफार्म है जिस पर लोग वीडियो अपलोड करके गूगल ऐडसेंस के जरिए पैसा बनाते हैं।

YouTube से पैसा कमाने के लिऐ सबसे पहले YouTube पर फ्री में Channel बनाना होगा, उसके बाद एक Niche का चयन करना होगा जिसमें अपको दिलचस्पी रहती है। जैसे Comedy, Education, Technolagy, Food इत्यादि। Yoitube पर आप Consistency से काम करेंगे और Quality Content अपलोड करेंगे तो आपका सबस्क्राइ बढ़ने लग जायेंगे जब 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटा Watch Time पूरे हो जायेंगे तब आपका Channel Monatize हो जाएगा । इसके बाद Addsence के जरिए पैसे कमाई शुरू कर देंगे।

#4. Twitter से पैसे कमाए

Twitter एक Trusted सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इसके ज़रिए पैसे कमाना बहुत ही आसन है। Twitter से पैसे कमाने के लिए आपके ट्विटर आईडी पर 500 फॉलोअर्स होने चाहिए तथा टोटल 5 M इंप्रेशन होना चाहिए। उसके बाद आपका अकाउंट मोनेटाइज हो जाएगा और आप कमाई करना शुरू कर देंगे।

Twitter से पैसा कमाने के लिऐ सबसे पहले ट्विटर पर फ्री में एक अकाउंट बनाना होगा। उसके बाद आप अपना Niche सेलेक्ट कर सकते हैं, जिसमें आपको दिलचस्पी हो। वैसे खास करके ट्विटर पर पॉलिटिक्स से रिलेटेड कंटेंट जल्दी वायरल हो जाते हैं। आप सर्च वाले आइकन पर क्लीक कर के Tending लिस्ट देख सकते हैं। उस Trending के हिसाब से Reaserch कर के दिन में चार पोस्ट डालेंगे तो आप महिने के भीतर ही 500 Followers पूरा कर लेंगे, और अपना कमाई चालू कर सकते हैं।

#5. Freelancing से पैसे कमाए

Freelancing बहुत बड़ी दुनिया है, पैसा कमाने का । आपने कभी ना कभी Fiverr, Upwork, Freelancer  का नाम तो सुना ही होगा यह सारे प्लेटफार्म है, जिससे लोग फ्रीलांसिंग करके लाखो रूपए महीने के कमाते हैं। फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लिए आपके पास कोई ना कोई हुनर (Skill) होना बहुत जरूरी है, जैसे Content Writing, Video Editing, Grafic Design ,Coading, Web Development, Onlime Services इत्यादि।

अगर आपके पास कोई भी Skill नहीं है, तो आप YouTube पर जाकर सीख सकते हैं। YouTube पर सबका Cource फ्री में मौजुद हैं। Skill सीखने के बाद आपको Fiverr, Upwork या Freelancer.com पर अपना अकाउंट बनाना है। अकाउंट बनाने करने के बाद आपको अपनी Skill का सैंपल अपलोड करना होगा जिसको देखकर क्लाइंट आपसे Contact करेंगे और धीरे-धीरे जैसे ही लोगों का विश्वास आपके ऊपर बढ़ेगा आपको उतना ही ज्यादा काम मिलता जाएगा और फिर आप कुछ ही महीना बाद लाखों में कमाई करना शुरू कर देंगे।

Dropshipping एक प्रकार के Business Model है। Dropshipping के जरिए आप पहले दिन से ही पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। Dropshipping से पैसे कमाई करने का कोई लिमिट नहीं है। इस Business Model में आप जितना ही काम कीजिएगा उतना ही ज्यादा पैसा बनाइएगा।

Dropshipping से कमाई करने के लिए आपको सबसे पहले Amazone या Flipkart पर सेलर अकाउंट बनाना होगा या फिर आप खुद का e-Comerce साइट बनाकर इस काम को शुरू कर सकते हैं। इस काम को शुरू करने के लिए जितने भी e-Comerce वेबसाइट हैं जो ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करते हैं उनके प्रोडक्ट को अपने साइट या Amazone, Flipkart के सेलर अकाउंट पर Product के कीमत को थोड़ा बढ़ाकर लिस्ट कर देना है।

लिस्ट करते समय इस बात को ध्यान दे की वैसे Product को ही लिस्ट करना है, जिसका कीमत ऊपर-नीचे करने पर Costomer पर ज्यादा प्रभाव न पढ़े। यदि कोई Costomer आपका प्रोडक्ट को खरीदेगा तो उसका पुरा पता के साथ आपके पास Order आएगा। उसके बाद अपको उस Dealer को Contact करना है, जिसका प्रॉडक्ट अपने लिस्ट किए हो।

फिर उसके बाद अपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है, पैकिंग से लेकर Delievry तक आपका Dealer खुद देखेगा। उसके बदले में जो प्राइज को बढ़ाकर अपने लिस्ट किया था, और साथ कमीशन भी अपको मील जायेगा। और इस प्रकार आप पहले दिन से ही लाखो में कमाई शुरु कर सकते हैं।

#7. Resale करके पैसे कमाए

आज के समय में बहुत से लोग प्रोडक्ट को रिसेल करके पैसे छाप रहे हैं। भारत में Glowroad और Meesho दो ऐसे प्लेटफार्म है जिनका प्रोडक्ट को रीसेल करके पैसे बना सकते हैं।

Glowroad या Meesho से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको Glowroad या Meesho पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा। अकाउंट बनाने के बाद आप जिस भी प्रोडक्ट को रेशल करना चाहते हैं, उसका प्राइस खुद से सेट करें जैसे कि यदि कोई शर्ट ₹400 की है तो आप उसे ₹450 कीमत सेट कर सकते हैं, ध्यान रहे कीमत इतना भी ज्यादा सेट नहीं करना है ताकि कस्टमर उसे प्रोडक्ट को ना खरीद सके।

कीमत सेट करने के बाद आपको अपने प्रोडक्ट को सोशल मीडिया के थ्रू प्रमोशन करना है। व्हाट्सएप स्टोरी लगाएं, फेसबुक पर स्टोरी लगाएं, इंस्टा पर स्टोरी डालें पोस्ट करें। यदि किसी व्यक्ति को आपका प्रोडक्ट पसंद आता है। और वह आपके लिंक के थ्रू आपका प्रोडक्ट खरीदता है। तो उस Product को डिलीवरी कंप्लीट होने के बाद आपके प्रॉफिट को आपके Account में भेज दिया जाएगा। और इस प्रकार आप पहले ही दीन से बिना पैसा लगाए कमाई चालू कर सकते हैं।

#8. Affliate Marketing करके पैसे कमाए

Affliate Marketing ऑनलाइन पैसा कमाने का एक बहुत बड़ा तरीका है। दरअसल Affliate Marketing एक ऐसा मार्केटिंग मॉडल है।जिसमें कोई Company अपने प्रोडक्ट को Sale करने के लिए Influencer, Blogger, YouTuber तथा Website Owner के साथ पार्टनरशिप करता है।अलग अलग कंपनियां अलग अलग तरह के Affliliate Program शुरू करते हैं।

तथा influencers इस Affliliate Program को Join कर के Unique Tracking Link प्राप्त करता है। और इस Unique Tracking Link को Reels, YouTube Video, Blog Post या Facebook Page के जरिए प्रमोट करता है। यदि कोई भला इंसान इस लिंक पर Click कर के Product या Services को खरीदता है।

तो Affliate Person को इसके बदले में पहले से तय किया गया Commission मिलता है, हर Product या Services पर अलग अलग होता है।लेकिन ध्यान रहे कि आपके पास किस प्रकार का ऑडियंस है,यदि आपके पास फोन खरीदने वाला ऑडियंस है।और आप बुक का Affiliate कर रहे हैं, तो आप नहीं कमा पाएंगे।

Affiliate Program Join करने के लिए आपको बहुत सारे वेबसाइट मिल जाएंगे जैसे Amazone Associate, ClickBank, eBay Partner Network, SareASale, Awin इत्यादि। इस वेबसाइट पर जाकर प्रोडक्ट का क्रांतिकारी मिल जाएगा आपके पास जिस भी प्रकार के ऑडियंस है उसे प्रकार के प्रोडक्ट को सेलेक्ट करके उसका यूनिक ट्रैकिंग लिंक जनरेट करके अपने सोशल मीडिया पर प्रमोट करके पैसा छाप सकते हैं। आप Affiliate Marketing के जरिए Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye वाला समस्या दूर कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़े….

Mobile Se Paise Kaise Kamaye 2024

 

#9.Photo Sale करके पैसे कमाए

दोस्तों आप फोटो खींचने में शौकीन है और आपके पास अच्छा गुणवत्ता कैमरा वाला मोबाइल फोन है तो आप फोटो बेच के अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। कई सारे वेबसाइट हैं जैसे Shutterstock, iStock, Adobe Stock, Dreamstime, 123RF, इत्यादि।

फोटो बेच कर पैसा कमाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है बस अब जहां भी कहीं हो अपने आसपास जो भी दिखाई देता है जैसे कुत्ता, बिल्ली, पेड़, पौधे, फूल, कीड़े, मकोड़े, रोड,सड़क, बादल, पानी इत्यादि का फोटो खींचकर Shutterstock, iStock, Adobe Stock, Dreamstime, या 123RF जैसे वेबसाइट पर अपना फोटो SEO के साथ कैप्शन लिखकर अपलोड कर देना है।

ध्यान रहे आपका फोटो उच्च क्वालिटी का होना चाहिए। ऐसी वेबसाइट पर दिन के मिलियन में लोग हैं जो अपने वेबसाइट या बिजनेस के लिए फोटो खरीदने के लिए आते हैं यदि कोई आपका फोटो खरीदना है तो उसके बदले आपको डॉलर में पैसे मिलते हैं। और यह काफी आसान तरीका है बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाने का।

#10.Tution से पैसे कमाए

दोस्तों अगर आप पढ़े लिखे हैं और बेरोजगार बैठे हैं तो ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से ट्यूशन पढ़ पढ़ाकर बिना पैसे लगाए पैसा कमा सकते हैं। अगर हम ऑनलाइन ट्यूशन के बात करें तो Filo एक प्लेटफार्म है जिसके जरिए आप ऑनलाइन ट्यूशन दे सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में आप एक बार में एक ही Student  को पढ़ा सकते हैं यदि Student आपके जवाब से संतुष्ट हो जाता है तो प्रति मिनट के हिसाब से आपको ₹10 दिए जाएंगे। आपको इस एप्लीकेशन पर जाकर फ्री में रजिस्ट्रेशन कर लेना है और कुछ बेसिक सा सवाल के साथ आपका टेस्ट लिया जाएगा अगर आप इस टेस्ट में पास हो जाते हैं तो आप Filo Tutor से पैसे लगाए बिना पैसे कमा सकते हैं।

दोस्तों ऑफलाइन ट्यूशन पढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको अपने आसपास के बच्चों को पढ़ाएं यदि आप लगन और मेहनत के साथ पढ़ाते हैं तो धीरे-धीरे आपके साथ स्टूडेंट जुड़ना शुरू हो जाएंगे और आप ऑफलाइन ट्यूशन के जरिए भी बिना पैसा लगे पैसा कमाना शुरू कर देंगे।

इन्हें भी पढ़े….

Reliance Jio New Vacancy 2024

FAQs

1.बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?

Content Writing, Facebook पर Comtent डालकर, Youtube पर विडियो बनाकर, Freelancing कर के, Dropshiping करके, Affliate Marketing और बहुत सारे तरीको से बीना पैसे लगाए पैसा कमा सकते हैं।

2.रोज के ₹ 200 कैसे कमाए?

रोज के ₹200 कमाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं जैसे ऑनलाइन गेम खेल कर ऑनलाइन सर्वे भर कर इयत्यादी तरीकों से आप रोज के ₹200 कमा सकते हैं।

3.क्या तुरंत पैसा कमाने का कोई तरीका है?

बिल्कुल! ऐसे कई तरीके हैं जिसके द्वारा आप तुरंत पैसा कमा सकते हैं लेकिन मैं कुछ महत्वपूर्ण तरीका आपसे साझा कर रहा हूं। ऑनलाइन सर्वे भर के आप तुरंत पैसा कमा सकते हैं। ऑनलाइन सर्वे भरने का बहुत सारा प्लेटफॉर्म है जिसमें से सबसे पॉपुलर और रियल कमाई करने वाला प्लेटफॉर्म जैसे Google opinion reward, MultiPolls, Ysence इत्यादि शामिल है। 

4.फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है 2024?

2024 के लिए फ्री में पैसा कमाने वाला App Roz Dhan, जिसके द्वारा Daily tasks, surveys, और games करके ₹20-₹50 तक कमा सकते हैं। दूसरे नंबर पर आता है MPL  एप्लीकेशन पर फ्री में गेम खेल कर दिन का ₹50 से लेकर ₹1000 तक कमा सकते हैं। और फ्री में पैसा कमाने वाला तीसरा एप्लीकेशन है, LOCO इस मोबाइल ऐप पर Quiz games खेल कर एक दिन में ₹10 से लेकर ₹500 तक कमा सकते हैं। 

 

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख में मैंने बताने का प्रयास किया है कि Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye। बिना पैसा लगाए पैसा कमाने का भिन्न-भिन्न तरीका बताया हूं जिसमें कंटेंट राइटिंग, सोशल मीडिया, युटुब से लेकर फ्रीलांसिंग, ड्रॉप शिपिंग, एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाए के बारे में विस्तार से बताया हूं। आशा करता हूं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप बिना पैसालगाए पैसा कमाना शुरू कर देंगे। 
 
दोस्तों आपका अपना वेबसाइट berojgardastak.com पर ऑनलाइन पैसा कमाने का बेहतरीन तरीका लेकर आता रहता हूं इस वेबसाइट पर मैं यह भी बताता हूं कि आप घर बैठे जॉब कैसे ले सकते हैं सरकार की ऐसी कौन-कौन सी योजनाएं हैं जो आपके लिए लाभदायक है। इस प्रकार के लेख के लिए आप हमारे चैनल berojgardastak.com को विजिट करते रहिए।  धन्यवाद!
 
Exit mobile version