Bihar Student Credit Card Scheme 2024 : मिलेगा 4 लाख {10+2 } के बाद

Bihar Student Credit Card scheme 2024
Bihar Student Credit Card scheme 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Student Credit Card Scheme 2024: बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के नाम से योजना का आरंभ किया है। जिसके तहत विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 4 लाख तक लोन की सुविधा दिया जायेगा।

ऐसे विद्यार्थी जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उनके इस समस्या के  निवारण के लिए बिहार सरकार ने Bihar Student Credit Card Scheme कार्यन्वयन किया है।

यदि आपका भी सपना B.A, B.Sc, B.Tech, M.Tech, M.Tech और कई प्रकार के महँगी Courses का पढाई करना है, तो आप इस योजना के लाभ लेकर अपने सपना को साकार कर सकते है।

आइये जानते हैं कि Bihar Student Credit Card योजना के लिए कौन -कौन से विद्यार्थी आवेदन कर सकते है, इस योजना से और क्या क्या लाभ मिलेगा , इस योजना के लिए कौन – कौन से अवश्यक दस्तावेजों की जरुरत होगी और अंत में हम ये भी जानेंगे कि इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है।

इस लेख में और भी बहुत सारे जानकारी दी गयी है इसलिए इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ें।

Bihar Student Credit Card Scheme Overview

Article Name  Bihar Student Credit Card Scheme 2024 : मिलेगा 4 लाख {10+2 } के बाद
Scheme Name  Bihar Student Credit Card Scheme
Loan Amount   4 Lakh
Intrest Rate   4%, {Girls/Trans./Disability-1%}
Application Methhod   Online
Age Limit   25-30 Years 
Official Website  https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/
Join Telegtam Group  Click Here

Bihar Student Credit Card Age Limit

वैसे विद्यार्थी जो सिर्फ बारहवी पास कर के  Bihar Student Credit Card योजना के लाभ लेना चाहते हैं उनके लिए अधिकतम उम्र 25 वर्ष होना चाहिए। और जो विद्यार्थी स्नातक उतीर्ण है ,जिनका पाठ्यक्रम पूरा होने में 3-5 वर्ष लगता है, उनके लिए अधिकतम उम्र 30 वर्ष है।

यदि आवेदक पहले से जिस संकाय में स्नातक उतीर्ण है, पुनः अन्य संकाय में स्नातक के लिए सुविधा नहीं दिया जायेगा। उदाहरण के लिए यदि कोई विद्यार्थी विज्ञानं संकाय में स्नातक उतिर्ण है तो उसे पुनः कॉमर्स संकाय या वाणिज्य संकाय में स्नातक उतीर्ण की सुविधा नहीं दिया जायेगा।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत आप अपने पढाई के लिए घर से बहार किराये के रूम के लिए पैसा या फ्री होस्टल की सुविधा भी दिया जाता है।

बिहार मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए ऐसे करें आवेदन

Bihar Student Credit Card Scheme Benefits-फायदे

Bihar Student Credit Card Scheme में बिहार सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्रो को पढाई के दौरान होने वाले सभी समस्याओं को ख़तम करने की कोसिस किया है। इस योजना के तहत मिलने वाले सुविधा एवं लाभ कुछ इस प्रकार है।

  1. 4 लाख तक का लोन की राशी दी जाति है।
  2. छात्रों के लिए 4% वार्षिक व्याज के दर पर लोन मिलता है।
  3. छात्राओं को सिर्फ 1% का व्याज देना होता है।
  4. लोन की राशी को पाठ्यक्रम पूरा होने या नौकरी मिलने के बाद चुकाना है।
  5. छात्र छात्राओं को फिस भुगतान से लेकर पुस्तकें एवं लैपटॉप खरीदने तक के लिए सुविधा दिया जाता है।
  6. वैसे छात्र छात्राओं जो दिव्यांग है या ट्रांसजेंडर है उनके लिए ऋण का व्याज दर 1% रखा गया है।
  7. पढाई के लिए घर से बहार किराये के रूम के लिए पैसा या फ्री होस्टल की सुविधा भी दिया जाता है।
  8. 2 लाख तक के ऋण को 60 आसान किस्तों में जमा करना है। और 2 लाख से अधिक ऋण को 84 आसान  किस्तों में जमा करना है।
  9. यदि आप अपने ऋण को निर्धारित समय से पहले जमा करते हैं तो आपको ऋण के ब्याज में अतिरिक्त 0.25% का छुट दिया जायेगा।

Bihar Student Credit Card Eligibility-पात्रता

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए बिहार सरकार ने कुछ मापदंड रखी है जिसको संतुस्ट करने के बाद ही आप इस योजना के लिए पात्र होंगे।

  • आवेदक बिहार राज्य के निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के आवेदन हेतू विद्यार्थी को 10+2 उतीर्ण या Polytechnic में उतीर्ण होना अनिवार्य है।
  • बारहवी पास के लिए अधिकतम आयु 25 वर्ष एवं स्नातक पास के लिए अधिकतम 30 वर्ष होना चाहिए।
  • इस योजना के आवेदन हेतू विद्यार्थी को 10+2 उतीर्ण या Polytechnic में उतीर्ण होना अनिवार्य है।
  • बिहार सरकार एवं अन्य राज्य सरकार और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में विद्यार्थियों को नामांकन किया गया या फिर नामांकन के लिए चयन किया गया इस योजना के लिए पात्र होंगे।

Bihar Student Credit Card Document Requered-आवश्यक दस्तावेज

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन करने से पहले आपको कुछ अवश्यक दस्तावेजो को अपने पास उपलब्ध कर लेना है।

  1. सामान्य आवेदन पत्र
  2. आधार कार्ड
  3. पैन कार्ड
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. निवास प्रमाण पत्र
  7. 10th क्लास मार्कसीट
  8. 10+2 मार्कसीट
  9. पासपोर्ट साइज फोटो
  10. 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  11. पाठ्यक्रम की संरचना
  12. प्रवेश प्रमाण पत्र
  13. फीस अनुसूची
  14. पिछले 2 वर्षो का आयकर रिटर्न
  15. कर रसीद

अब UPSC SSC Railway की कोचिंग फ्री में ऐसे करे आवेदन 

Bihar Student Credit Card Apply | ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड  के लिए आवेदन कर सकते है।

#1. आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना के अधिकारिक वेबसाइट पर जना होगा।

#2. वेबसाइट के होम पेज पर दायें तरफ New Applicant Registration पर क्लिक करें।

#3. एक फॉर्म खुलेगा सभी जानकारी को अछे से भर कर सफलतापूर्वक Registration कर लेना है।

#4. Registration सफल होने के बाद आपके फोन में User ID और Password आएगा।

#5.आपको पुनः वेबसाइट के होम पेज पर चले जना है, और अपने User ID और Password डालकर लॉग इन कर लेना है।

#6.‘ब्याक्तिगत जानकारी पृष्ट’ पर अपनी जानकारी डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करे।

#7. उसके बाद ड्रॉप- डाउन सूचि में ‘BSCC’ विकल्प पर क्लिक करें।

#8.’BSCC’ फॉर्म भरने क बाद अपे अपने फॉर्म को सत्यापन कीजिये, फॉर्म सत्यापन करने के बाद आप Resiving PDF में डाउनलोड कर ले।

#9. रिसीविंग में निर्धारित तारीख को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड  योजना से सम्बंधित दस्तावेजो को लेकर अपने जिले में DRCC ऑफिस जाएँ।

#10. DRCC ऑफिस से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एवं बैंक ऋण स्वीकृति पत्र प्राप्त करें और बैंक में जमा कर दे।

#11. अंत में बैंक द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ऋण वितरण कर दिया जायेगा।

बिहार डीजल अनुदान योजना के लिए ऐसे करें ऑनलाइन

Bihar Student Credit Card Course List

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड  योजना के अंतर्गत निचे दिए गए पाठ्यक्रम को अध्ययन कर सकते हैं।

क्र.सं. पाठ्यक्रम क्र.सं. पाठ्यक्रम
1. B.A., B.Sc., B.Com. (All subject) 22. Bachelor of Unani Medicine & Surgery (B.U.M.S)
2. M.A., M.Sc., M.Com (All Subject) 23. Bachelor of Homeopathic Medicine & Surgery (B.H.M.S.)
3. Aalim 24. Bachelor of Dental Surgery (B.D.S.)
4. Shashtri 25. General Nursing Midwifery (G.N.M)
5. B.C.A. 26. Bachelor of Physiotherapy
6. M.C.A. 27. Bachelor of Occupational Therapy
7. B.Sc. (Information Technology/Computer Application/Computer Science) 28. Diploma in Food, Nutrition/ Dietetics
8. B.Sc. (Agriculture) 29. Bachelor of Mass Communication/Mass
Media/Journalism
9 B.Sc. (Library Science) 30. B.Sc. in Fashion Technology/Designing/Apparel
Designing/Footwear Designing
10. Bachelor of Hotel Management
& Catering Technology (B.H.M.C.T.)
31. Bachelor of Architecture
11. B.Tech/B.E. for laterally admitted candidates
having a degree a year diploma
courses approved by the State
Technical Education Council
32. Bachelor of Physical Education
(B. P. Ed.)
12. Hotel Management and Catering Technology 33. M.Sc/M.Tech Integrated course
(जिसमे नामांकन की योग्यता +2 समक्ष है )
13. Hospital and Hotel Management 34. Diploma in Food Processing/ Food
Production
14. Diploma in Hotel Management (Three Year) (I.H.M. Course) 35. Diploma in Food & Beverage Services
15. Bachelor in Yoga (Entry Level+2Pass) 36. B.A./B.Sc.
16. B.Tech, B.E., B.Sc. (Engineering-all branches) 37. Bachelor of Business Administration
(B.B.A.)
17. M.B.B.S. 38. Master of Business Administration (M.B.A.)
18. B.Sc. (Nursing) 39. Bachelor of Fine Arts (B.F.A.)
19. Bachelor of Pharmacy 40. BL/LLB (5-Year Integrated Course)
20. Bachelor of Veterinary Medicine and Surgery (B.V.M.S.) 41. Degree/Diploma in Aeronautical, Pilot
Training, Shipping
21. Bachelor of Ayurveda, Medicine and Surgery (B.A.M.S) 42. Polytechnic

 

How To Pay Bihar Student Credit Card Loan | बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लोन कैसे चुकाया जाता है?

Student credit card scheme के तहत नौकरी मिलने के बाद लोन चुकाने की प्रक्रिया शुरु होती है। कोई विद्यार्थी 2 लाख तक का ऋण लिया है। तो उसे 60 आसान किस्तों में ऋण चुकाना है।

और 2 लाख से ऊपर लोन लेने वाले  विद्यार्थी को 84 आसान किस्तों में लोन को चुकाना है, यदि कोई विद्यार्थी निर्धारित समय से पहले लोन को चूका देता है तो उसे अतिरिक्त 0.25% ब्याज का छुट दिया जायेगा।

पढ़ाई पूरी करने के बाद भी यदि विद्यार्थी बेरोजगार है, या फिर किसी भी सोर्स से आय अर्जित नहीं कर पा रहा है। तो ऐसी स्थिति में ऋण के राशी के किस्तों को स्थगित कर दिया जाएगा।

उपरोक्त स्थितियों के अलावा भी निर्धारित समय अवधी के बाद भी ऋण की वापसी नहीं करते है।  तो ऐसे अथिति में आवेदक के खिलाप PDR Act ( Public Demand Recovery Act ) के क़ानूनी कार्यवाई की जाएगी।

Bihar Student Credit Card Interest Rate

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अधिकतम 4 लाख तक की ऋण की सुविधा दी गयी है, जिसमे छात्र के लिए 4% एवं छात्राओं के लिए 1% ब्याज लिया जायेगा।

2 लाख तक का लोन को अधिकतम 60 किस्तों में चुकाना है और 2 लाख से अधिक लोन को अधिकतम 84 किस्तों में चुकाना है यदि आप निर्धारित समय से पहले ऋण की चुकती कर देते है तो आपको अतिरिक्त 0.25% की ब्याज दर में छुट मिलेगा।

Bihar Student Credit Card Loan Maf

यदि विद्यार्थी पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद भी बेरोजगार है। या किसी भी माध्यम से आय अर्जित नहीं कर पा रहा है।  तो ऐसे स्थिति में ऋण के किस्तों को स्थगित कर दिया जायेगा।

यदि आवेदक जानलेवा बीमारी से ग्रसित है, या किसी दुर्घटना में दुर्घटनाग्रस्त होने के कारन कभी काम नहीं कर पायेगा ऐसे स्थिति  में अपने समस्या का DRCC में स्पस्टीकरण करने पर आपका लोन माफ़ कर दिया जा सकता है।

Bihar Student Credit Card Helpline Number

यदि आपको स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से सम्बंधित अधिक जानकारी या कोई सिकायत करना चाहते हैं।  तो इस टोल फ्री नंबर 18003556444 पर कॉल कर सकते हैं।

यदि आ अपने जिले के DRCC मेनेजर से संपर्क करना चाहते है तो निचे दिए गए बटन पर क्लिक करे जिसमे जिले के अनुसार उसके DRCC मेनेजर का नंबर दिया हुआ है।

Contact Your DRCC

                        Important Link

Apply Now Click Here
Join Telegtam Group Click Here
Join Whatsapp Group Click Here
Join Instagram Group Click Here

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में मैंने काफी डिटेल में बताने की कोशिश किया है। इस लेख में आवेदन करने की प्रक्रिया से लेकर कोर्स लिस्ट, ब्याज दर, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, के बारे में भी बताया है।

आशा करते हैं, कि यह लेख आपको काफी अच्छा लगा होगा। इस योजना से जुड़े सारे जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से मिल गया होगा।

उम्मीद करते हैं, कि आप इस लेख को अपने दोस्तों एवं परिवार में एवं ऐसे लोग जिनका स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता है।  उनको साझा करेंगे यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल रह गया हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

हमारी इस वेबसाइट berojgardastak.com पर और भी बहुत सारे सरकारी योजनाओं एवं सरकारी नौकरी के बारे में जानकारी मिलेगा।  इस प्रकार की जानकारी के लिए berojgardastak.com पर विजिट करते रहिए।

FAQ

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए कौन पात्र है?
  • आवेदक बिहार राज्य के निवासी होना चाहिए
  • इस योजना के आवेदन हेतू विद्यार्थी को 10+2 उतीर्ण या Polytechnic में उतीर्ण होना अनिवार्य है।
  • बारहवी पास के लिए अधिकतम आयु 25 वर्ष एवं स्नातक पास के लिए अधिकतम 30 वर्ष होना चाहिए
  • इस योजना के आवेदन हेतू विद्यार्थी को 10+2 उतीर्ण या Polytechnic में उतीर्ण होना अनिवार्य है।
  • बिहार सरकार एवं अन्य राज्य सरकार और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में विद्यार्थियों को नामांकन किया गया या फिर नामांकन के लिए चयन किया गया इस योजना के लिए पात्र होंगे
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में कितना ब्याज लगता है?
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अधिकतम 4 लाख तक की ऋण की सुविधा दी गयी है, जिसमे छात्र के लिए 4% एवं छात्राओं के लिए 1% ब्याज लिया जायेगा।  
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में कितना लोन मिलता है?

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में अधिकतम 4 लाख तक की लोन दे जाती है।

1 thought on “Bihar Student Credit Card Scheme 2024 : मिलेगा 4 लाख {10+2 } के बाद”

  1. 25 वर्ष से अधिक उम्र के स्टूडेंट्स को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, मेरा उर्म 28 वर्ष है मैं चाहता हूं B.SC नर्सिंग करने के लिए लेकिन अधिक उम्र हो जानें के कारण मेरा नामांकन नहीं हो पाया

    Reply

Leave a Comment