Site icon Berojgar Dastak

Bihar Mukhyamntri Gramin Awas Yojana 2024: मिलेगा [1,20,000] ऐसे करें आवेदन

Bihar Mukhyamntri Gramin Awas Yojana 2024
Bihar Mukhyamantri Awas Yojana 2024

Bihar Mukhyamntri Gramin Awas Yojana 2024: बिहार सरकार द्वारा Bihar Mukhyamntri Gramin Awas Yojana के तहत गरीबो को घर देने का पहल चलाया गया है। बिहार सरकार द्वारा वर्ष 2024 में (35489) लोगो को घर देने का निर्णय लिया गया है। बिहार मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत घर बनवाने के लिए 1.20 लाख की सहायता राशी दिया जायेगा।

बिहार सरकार ने बिहार आवास योजना के सन्दर्भ में ये भी कहा है कि यदि किसी नागरिक को अवश योजना के लाभ वर्ष 1996 से पहले मिला है और उसका माकन का हालत जर्जर हो गया है , तो ऐसे नागरिक  को पहले सरकारी कर्मचारी के द्वारा उनके घर का मुआयना किया जायेगा यदि उनका घर रहने लायक नहीं है तो उन्हें दुबारा से Bihar mukhyamantri awas yojana का लाभ  दिया जायेगा।

Mukhyamntri Awas Yojana Bihar Online Apply करने की सुचना जारी कर दी गयी है। यदि आप बिहार से है और अभी भी मिट्टी के घर में रहते है तो आप बिहार आवास योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

इस लेख में आपको Bihar mukhyamantri awas yojana से जुड़ी  में पूरी जानकारी जैसे (बिहार आवास योजना क्या है,  बिस्तार बताई गयी है। इस योजना का उदेश्य क्या है, कितना लाभ मिलेगा , कौन कौन से लोग इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते है,और सबसे महत्वपूर्ण जानकारी इस योजना के लिए अप्लाई कैसे करना है। ) विस्तार से बताया गया है आप इस लेख को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें।

Bihar Mukhyamntri Gramin Awas Yojana क्या है ?

Bihar Mukhyamntri Gramin Awas Yojana नाम से बिहार सरकार द्वारा एक पर्त्येक वर्ष योजना पर्त्येक वर्ष एक चलाई जाति है जिसके तहत गरीब लोगो को घर पर छत दिया जाता है वर्ष 2024 में भी इस योजना का सुचना जारी कर दिया गया है इस योजना के अंतर्गत लाभुको को 1,20,000 रूपये की राशी प्रदान की जाएगी जिससे लाभुक अपने लिए रहने लायक घर बना सके बिहार सरकार ने 2024 तक 35489 का घरबनवाने का निर्णय लिया है

बिहार सरकार ने बिहार आवास योजना के सन्दर्भ में ये भी कहा है कि यदि किसी नागरिक को आवास योजना के लाभ वर्ष 1996 से पहले मिला है और उसका माकन का हालत जर्जर हो गया है , तो ऐसे नागरिक  को पहले सरकारी कर्मचारी के द्वारा उनके घर का मुआयना किया जायेगा यदि उनका घर रहने लायक नहीं है तो उन्हें दुबारा से Bihar mukhyamantri awas yojana का लाभ  दिया जायेगा।

इस योजना के तहत बिहार केगरीब नागरिको को पक्के माकन दिए जायेंगे Bihar mukhyamantri awas yojana के तहत अब तक बहुत सारे बेघर को घर दिया जा चूका है।

Bihar Mukhyamntri Gramin Awas Yojana- Overview

Scheme Bihar Mukhyamntri Gramin Awas Yojana
Article name Bihar Mukhyamntri Gramin Awas Yojana 2024: मिलेगा [1,30,000] ऐसे करें आवेदन
Scheme Benefits 1,20,000 Rs
Official Website https://state.bihar.gov.in/main/CitizenHome.html
Total Benificiary  35489

 

Bihar Mukhyamntri Gramin Awas Yojana का उद्देश्य 

Bihar mukhyamantri awas yojana का मुख्य उद्देश्य बिहार के बेघर लोगो को घर देना है। प्रत्येक वर्ष की तरह वर्ष 2024 में भी बिहार सरकार की तरह से बड़ी घोसना की गयी है। कि बिहार के गरीब 35489 जनता को  घर दिया जायेगा।

इस योजना के तहत उन लाभुको को लाभ दिया जायेगा जिनका इंदिरा आवास योजना के तहत 1996 से पहले लाभ मिला हो। 1996 से पहले मिले घरो को जिनका स्थिति जर्जर हो गया है उन्हें मरम्मत करने के लिए बिहार मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभ दिया जायेगा। इस योजना को बिहार मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के नाम से भी जना जाता है।

 UPSC,SSC, Railway की कोचिंग फ्री में , ऐसे करें आवेदन

Bihar Mukhyamntri Gramin Awas Yojana-लाभ 

बिहार आवास योजना बिहार राज्य के सभी जिलों में सुरु किया गया है। इस योजना के तहत खास कर के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ी जाति के लाभुको को लाभ मिलेगा। बिहार आवास योजना में लाभुको को तीन प्रकार से लाभ दिया जाता है।

पहले आपको 1,20,000 रूपये तीन किस्तों में दिए जायेंगे  पहले क़िस्त में 40,000 रूपये लिंटर बनाने के लिए दिया जायेगा दुसरे क़िस्त में  40,000 रूपये माकन के छत तक के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए दिया जायेगा और लास्ट क़िस्त में 40,000 रूपये  माकन के खिड़की दरवाजा को लगाने के लिए जायेगा।

उसके बाद आपको सौचालय के निर्माण लिए 12000 रूपये दिए जायेंगे एवं 18000 रूपये माकन बनाने में लगे मजदूरों को देने के लिए दिया जायेगा।

Bihar Mukhyamntri Gramin Awas Yojana-पात्रता 

बिहार सरकार द्वारा बिहार मुख्यमंत्री आवास योजना के लिए कुछ मापदंड राखी है। यदि आप इस मापदंड को संतुस्ट करते है, तो आप इस योजना में आवेदन क्र सकते है। निचे पात्रता के लिए कुछ मापदंड दिए गए है।

Bihar Mukhyamntri Gramin Awas Yojana-आवश्यक दस्तावेज 

bihar mukhyamantri awas yojana में आवेदन करने के लिए आपके पास इस योजना से जुड़े अवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है। निचे कुछ दस्तावेज का नाम लिखा हुआ है।

  1. निवास प्रमाण पत्र
  2. आय प्रमाण पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. आधार कार्ड
  5. राशन कार्ड
  6. बैंक पासबुक
  7. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  8. इंदिरा आवास योजना के लिए स्वीकृति प्रमाण पत्र
  9. मोबाइल नंबर

उपरोक्त दस्तावेजो को पूर्ति करने बाद ही आप बिहार आवास योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

Mukhyamantri Awas Yojana Bihar Online Apply

यदि आपका भी माकन मिट्टी का है। या वर्ष 1996 से पहले आवास मिला था जो अब रहने लायक नहीं है।  तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को पालन कर के आवेदन कर सकते है। मुख्यमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से किया जाता है।

  1. बिहार मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने पंचायत के आवास सहायक से संपर्क कर के आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा
  2. फिर उस आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरना होगा
  3. फिर सम्बंधितकरना होगा
  4. जमा करने के बाद आपको एक पावती रसीद प्रप्त होगा जिसको संभाल कर रखना है

Bihar mukhyamantri Awas Yojana Form PDF- DOWNLOAD

निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर के फॉर्म डाउनलोड करे।

आवेदन पत्र डाउनलोड

Bihar Mukhyamantri Awas Yojana List 

यदि आप बिहार मुख्यमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किये हैं और अपना नाम लिस्ट में देखना चाहते है की आपके नाम से आवास मिला है कि नहीं तो निचे दिए गए चरण को पालन कर के  अपना नाम लिस्ट में देख सकते है।

  1. सबसे पहले आपको PM Awas Yojana Gramin List 2024 के Official Websiteर चले जना है।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर मेनू बार में Awassoft में Report पर क्लिक करे।
  3. उसके बाद E.SECC Report सेक्शन में 4 नंबर विकल्प Category-wise SECC Data Verification Summary पर क्लिक करे।
  4. उसके बार Selection Filter में  अपना राज्य ,जिला ,प्रखंड , पंचायत का चयन करे।
  5. फिर एक  सिंपल  गणित  का जोड़ के उतर डालकर सबमिट पर क्लिक करे।
  6. उसके बाद आपके स्क्रीन पर अपने पंचायत के सभी आवास योजना लाभुको का नाम खुल जायेगा जिसमे आप अपना नाम पता कर सकते हैं।

निष्कर्ष

बिहार के वैसे लोग जिनके सर पर छत नहीं है उनके लिए मैं बिहार आवास योजना से सम्बंधित सभी जानकारी को आपके सामने रखने का प्रयास किया हूँ। इस लेख में बिहार आवास योजना के लिए आवेदन करने से लेकर ,लिस्ट में नाम चेक करने तक के पूरी प्रक्रिया को बताया है , यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल  है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है

मैं यह उम्मीद करता हु की आपको यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा , आप इसे और जरुरतमंद लोगो के साथ साझा कर सकते हैं।

इन्हें भी जाने !……

Bihar Ration Card eKYC: Status Cheak, New Update,eKYC Last Date

Bihar Udyami Yojana 2024-25: [10 लाख लोन ]- Online Apply, Document, Eligibility @udyami.bihar.gov.in

Bihar Free Coaching Yojana 2024: UPSC,SSC, Railway की कोचिंग फ्री में , ऐसे करें आवेदन

FAQs

मुख्यमंत्री आवास योजना की राशी कितनी है? 

मुख्यमंत्री आवास योजना में आपको 1,20,000 रूपये की राशी प्रदान ई जाएगी

मुख्यमंत्री आवास योजना में कौन कौन से कागजात लगते है? 

  1. निवास प्रमाण पत्र
  2. आय प्रमाण पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. आधार कार्ड
  5. राशन कार्ड
  6. बैंक पासबुक
  7. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  8. इंदिरा आवास योजना के लिए स्वीकृति प्रमाण पत्र
  9. मोबाइल नंबर

मुख्यमंत्री आवास योजना के लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें? 

  1. सबसे पहले आपको PM Awas Yojana Gramin List 2024 के Official Website पर चले जना है
  2. वेबसाइट के होम पेज पर मेनू बार में Awassoft में Report पर क्लिक करे
  3. उसके बाद E.SECC Report सेक्शन में 4 नंबर विकल्प Category-wise SECC Data Verification Summary पर क्लिक करे
  4. उसके बार Selection Filter में  अपना राज्य ,जिला ,प्रखंड , पंचायत का चयन करे
  5. फिर एक  सिंपल  गणित  का जोड़ उतर डालकर सबमिट पर क्लिक करे
  6. उसके बाद आपके स्क्रीन पर अपने पंचायत के सभी आवास योजना लाभुको का नाम खुल जायेगा जिसमे आप अपना नाम पता कर सकते हैं

मुख्यमंत्री आवास योजना के पात्रता क्या है?

 

Exit mobile version