Site icon Berojgar Dastak

Bihar Free Coaching Yojana 2024: UPSC,SSC, Railway की कोचिंग फ्री में , ऐसे करें आवेदन

Bihar Free Coaching Yojana 2024
Bihar Free Coaching Yojana 2024

Bihar Free Coaching Yojana 2024: बिहार के सरकार द्वारा बिहार के छात्र-छात्राओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी करने के लिए फ्री कोचिंग योजना का शुरुआत की गई है।

इस योजना को प्राक् परीक्षा परीक्षण योजना के नाम से भी जाना जाता है। Bihar free coaching के माध्यम से बिहार के सभी जिलों में Free coaching scheme का लाभ मिलेगा तथा बिहार के छात्र छात्रा उच्च स्तर के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, BPSC, SSC Railway इत्यादि में उत्तीर्ण होकर अपना भविष्य बना सकेगें।

Biahr free coaching yojana 2024 में लाभ लेने के लिए अपको सबसे पहले पंजीकरण कराना होगा, उसके बाद फार्म भरा जायेगा अंत में मैरिट सूची घोषित किया जायेगा।

सूची में नाम आने के बाद आपको bihar free coaching yojana 2024 का लाभ दिया जायेगा।अपको इस लेख में पंजीकरण करने से लेकर लाभ मिलने तक की पूरी प्रक्रिया गहराई से बताई गई है। इसलिए आप इस लेख को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें।

Bihar Free Coaching Yojana क्या है?

Bihar free coaching yojana बिहार सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक ऐसी योजना है जिसके तहत बिहार के SC, ST और OBC के छात्र छात्रा उच्च स्तर के प्रतियोगिताओं परीक्षाओं को फ्री में पढ़ाई करके पास कर सकें।

यह योजना बिहार के 36 जिलों में लागू किया गया है। जिसमे कुल 38 नि:शुल्क प्रशिक्षण केंद्र होंगे। और प्रत्येक केंद्र पर 60-60 विद्यार्थियों के दो बैच संचालित कियेजाएंगे। जिसमे एक बैच में 120 छात्र छात्रा को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

बिहार फ्री कोचिंग योजना के उद्देश्य

Free coaching yojana 2024 बिहार सरकार द्धारा शुरू की गई एक पहल है। कई सारे गरीब विद्यार्थी होते हैं, जिनका सपना रहता है।

की उच्च स्तर के प्रतियोगी परीक्षाओं को पास कर के उच्च पद को ग्रहण करे, तो गरीबी के करण उनका ये सपना सपना ही रह जाता है।

Free coaching yojana का मुख्य उद्देश्य बिहार के गरीब छात्र छात्रा जो गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले इच्छुक छात्र छात्रा जो उच्च स्तर के प्रतियोगी परीक्षा जैसे UPSC, BPSC, SSC, Railway इत्यादि के कोचिंग का फीस नहीं भर सकता है।

उनके लिऐ Free coaching centre की शुरुआत करना है।

बिहार फ्री कोचिंग योजना के फायदे | Benefits For free Coaching Yojana 

Bihar free coaching yojana 2024 में छात्र छात्राओं उपस्थिति के अधार पर कई तरह के सुविधा प्रधान किया गया है। यदि आपका 75% उपस्थिति है तो निचे लिखे सारे सुविधा अपको दिए जायेगें।

बिहार फ्री कोचिंग योजना 2024 के लिए पात्रता

Bihar free coaching yojana 2024 में लाभ लेने के लिऐ कुछ मापदंड रखा गया है जिसको संतुष्ट कर के आप free coaching yojana का लाभ ले सकते हैं।

बिहार फ्री कोचिंग योजना 2024 के लिए दस्तावेज | Documents For Free Coaching Yojana 

Bihar free coaching yojana का लाभ लेने के लिऐ आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होना बहुत जरुरी है। नीचे कुछ दस्तावेजों के नाम दिया गया है, पंजीकरण से पहले आप इन दस्तावेजों को संग्रह करना सुनिश्चित करें।

Bihar Free Coaching Yojana 2024 Last Date

Bihar free coaching yojana की शुरुआत 2024 के जून महीने में शुरुआत की गयी थी। इस योजना के रजिस्ट्रेशन के अंतिम तिथि 30 june 2024 तक दी गयी थी लेकिन अब इसे बिस्तृत कर के 15 जुलाई 2024 तक कर दी गयी है। यदि आप इस योजना के लाभ लेना चाहते है तो जल्दी से से आवेदन कर लें। आइये जानते है कि Free coaching yojana 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Bihar Free Coaching Yojana Apply Online

Bihar free coaching yojana 2024 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना काफी आसान है। निचे दिए गए चरणों को स्टेप बाय स्टेपपालन कर के इस योजना के लिए आसानी से आवेदन कर सकते है।

इस प्रकार आप Free coaching Yojan के लिए आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

FAQ

फ्री में कोचिंग कैसे करें?

बिहार में बिहार सरका र द्वारा फ्री कोचिंग की शुरुआत की गयी है। आप इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट की जरिये फॉर्म भर के इस योजना के लाभ ले सकते है।

क्या कोई फ्री आईएएस कोचिंग है?

हाँ ! बिहार में बिहार सर्कार द्वारा फ्री में UPSC, SSC ,Railway के तैयारी करने वाले छात्र/छात्रा के लिए bihar free coaching योजना की शुरुआत की गयी है।

बिहार फ्री कोचिंग योजना क्या है ?

बिहार सर्कार द्वारा फ्री कोचिंग योजना की शुरुआत की गयी है जिसके तहत SC ,ST , OBC के छात्र /छात्रा फ्री में UPSC, SSC ,Railway की तयारी कर सकते है।

निष्कर्ष [Conclusion]

इस लेख के माध्यम से मैंने आपको Bihar free coaching yojana 2024 के बारे में पूरी जानकारी देने की कोसिस किया हु। मुझे आशा है की इसलेख को पढ़ने के बाद आपको इस योजना से जुडी सारि जानकारी मिल गया हो। यदि आपके मन में कोई भी सवाल हो तो कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

इस वेबसाइट पर Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Bihar 2024 , Berojgari bhatta Yojana 2024, PM Awas Yojana Gramin List 2024
और भी बहुत सारे सरकरी योजना के बारे में जानकारी मिलेगा।

सरकारी योजना ,सरकारी नौकरी , ऑनलाइन कमाई के बारे में जानने के लिए berojgardastak.com को विजिट करते रहिये। इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद् !

Exit mobile version