Site icon Berojgar Dastak

Bihar Jamin Survey 2024: Online Apply, Form Download, Document Requred

Bihar Jamin Survey 2024
Bihar Jamin Survey 2024

Bihar Jamin Survey 2024: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा Bihar Jamin Survey का काम 20 अगस्त 2024 से लगभग 45,000 गावों में शुरु कर दिया गया है।

पहली बार भू-सर्वेक्षण का काम 1890 से 1920 के भीच किया गया था जिसको कैंडस्ट्रल  सर्वे के नाम से जाना जाता था। जिसका मतलब खेसर या प्लोट होता है।

यदि आपके पास भी जमीन है तो अपने जमीन का सर्वे करवाना बहुत जरुरी है। यदि आप किसी कारण वश सर्वे करवाने से चुक जातें हैं तो आपको अपने जमीन से हाथ धोना पड़ सकता है।

बिहार सरकार ने अगले एक साल में भूमि सर्वेक्षण का काम  पूरा करने का दावा किया है। Bihar Jamin Survey पूरा होने के बाद जमीनी विवाद, मालिकाना हक, अवैध कब्ज़ा इत्यादि जैसे समस्याओं का हल हो जायेगा। Bihar Jamin Survey 2024 बिहार सरकार द्वारा लिया गया सबसे महत्वपूर्ण कदम है।

Bihar Jamin Survey 2024 के बारे में और अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े। इस आर्टिकल में आप जानेंगे की  Bihar Jamin Survey 2024 क्या है?, जमीन सर्वे के लिए कौन- कौन से दस्तावेज चाहिए?, अपना जमीन का सर्वे कैसे कराएँ?, गैर मंजुरवा जमीन के लिए क्या प्रावधान है?, इत्यादि। साथ ही Bihar Land Survey से जुड़ी सारे दस्तावेज PDF के रूप में डाउनलोड कर सकतें हैं।

बिहार भूमि सर्वेक्षण 2024 क्या है?

Bihar Jamin Survey 2024 बिहार सरकार द्वारा पूरे बिहार भर में भूमि का निरिक्षण का एक अभियान चलाया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य जमीन के नक्शा, खतियान एवं जमीन से जुड़ीं सारे विवरण को अपडेट करना है।

बिहार सरकार का कहना है की Bihar Jamin Survey के बाद जमीन से जुड़ीं जमीनी विवाद को समाधान किया जायेगा, रैयतों को उनके हक के जमीन दिलाया जायेगा, एवं आगे चलकर भविष्य में होने वाले कठिनाई को दूर किया जायेगा।

बिहार सरकार द्वारा अब तक जनता के लिए लिया गया गया काफी महत्वपूर्ण कदम है। इस सर्वे के बाद जमीन को उसके असली हक़दार के नाम कर दिया जायेगा जैसे किसी का जमीन उनके दादा, परदादा  के नाम पर है जो अभी जीवित नहीं है, उनका नाम हटा कर उनके बच्चे  के नाम कर दिया जायेगा।

बिहार डीजल अनुदान योजना के लिए ऐसे करे ऑनलाइन 

Bihar Jamin Survey 2024: Overview

State  Bihar
Article Name Bihar Jamin Survey 2024
Scheme Name  Spesial land Survey Bihar
Department Revenue And Land Reforms Departmet
Starting Date 20 August 2024
Survey Type Land Survey
Survey Mode Ofline 
Official Website  https://dlrs.bihar.gov.in/Lsection
Join Telegram Group Click Here
Toll Free Number 18003456215

Bihar Jamin Survey 2024 Benefits- बिहार भूमि सर्वेक्षण के लाभ

बिहार विशेष जमीन सर्वेक्षण के माध्यम से रैयतों को होने वाले फायदे निचे दिए गए हैं।

  1. जमीन को उसके असली मालिक के नाम पर कर दिया जायेगा
  2. जमीन के नक्शा एवं पुराने रिकॉर्ड  को हटा कर नए तरीके से अपडेट किया जायेगा
  3. सटीक भूमि रिकॉर्ड होने से जमीन के कागजातों का संग्रह एवं जमीनी विवाद कम हो जायेगा
  4. Bihar Jamin Survey 2024 के बाद कोई भी दबाव डालकर किसी का जमीन नहीं हथिया सकता है
  5. अपने जमीन का खतियान या नक़ल निकलवाने में समय एवं पैसा की बर्बादी नहीं होगी
  6. राजस्व से जुड़ी सभी  गतिविधियों को ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते है
  7. जमीन को लेकर होने वाले विवाद ख़तम हो जायेगा

Bihar Jamin Survey 2024 Document Required-आवश्यक दस्तावेज 

Bihar Bhumi survey 2024 में जमीन सर्वे करवाने से पहले कुछ महत्वपूर्ण अवश्यक दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी, जिसको उपलभध करना बहुत जरुरी है।

  1. जमीन का कागजात ( जमाबंदी, नक़ल, वास्पी पर्चा, परवाना का पर्चा , भू-दान का पर्चा इत्यादि )
  2. जमीन की रकबा, चौहद्दी एवं खेसरा का दस्तावेज
  3. प्रपत्र-2
  4. प्रपत्र-3(1)
  5. आधार कार्ड
  6. वंसवाली
  7. मृतक रैयत का मृत्यु प्रमाण पत्र
  8. मृतक का वंस होने का प्रमाण
  9. खतियान / खतियान का नकल
  10. जमाबंदी संख्या की विवरणी
  11. मालगुजारी रसीद
  12. भूमि दावाकर्ता से सम्बंधित दस्तावेज
  13. विवादित भूमि के लिए कोर्ट के आदेश का छायाप्रति
  14. वोटर आई0 डी0 कार्ड
  15. जमीन कर रसीद

Bihar Jamin Survey 2024 ऐसे होंगे भूमि सर्वेक्षण

बिहार भूमि सर्वेक्षण से जुड़ी कई सारे अफवाहे फैलाई जा रही है। Bihar Jamin Survey करवाने का सबसे आसान  तरीका यह है कि उपरोक्त दिए गए सम्बंधित आवश्यक दस्तावेजो को उपलब्ध कराकर प्रपत्र-2 और प्रपत्र-3(1)  को सही एवं सटीक तरीके से भरकर आपको अपने पंचायत के कानूनगो ऑफिस में जमा कर देना है।

कानूनगो ऑफिस में जमा करने के बाद आपको पावती रसीद दिया जायेगा जिसमे आपके जमीन के सर्वे का तारीख दिया होगा। जिस दिन आपके जमीन की सर्वे का तारीख दिया हुआ है। उस दिन आपको अपने जमीन पर ही उपस्थित रहना होगा।

आपके जमीन का कानूनगो सर, अमिन और बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण की टीम के द्वारा आपके भूमि का सुर्वेक्षण किया जायेगा। यदि आपके जमीन का ऑनलाइन रसीद कटता है। तो आपको किसी भी प्रकार की दस्तावेज देने जरुरत नहीं है।

और यदि आपके जमीन का ऑनलाइन रसीद नहीं कटता है, और आपके पास आपके जमीन का कागजात भी नहीं है तो आपको सबसे पहले जमीन का कागजात निकलवा लेने की जरुरत है।

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए यहाँ से करे आवेदन 

Bihar Jamin Survey 2024 में रैयतों के मुख्य कर्त्तव्य क्या है? 

How to Apply Online for Bihar Jamin Survey 2024?

निचे के स्टेप्स को फॉलो कर के आप आसानी से Bihar jamin survey 2024 के लिए  ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Bihar jamin survey 2024 PDF Download 

क्र.सं.  प्रपत्र   दस्तावेजों के नाम    डाउनलोड लिंक 
1. प्रपत्र- 1 उद्घोषणा का प्रपत्र Click Here
2. प्रपत्र -2 रैयत द्वारा स्वामित्व/धारित भूमि की स्व-घोषणा हेतु प्रपत्र Click Here
3. प्रपत्र -3(1) स्व-घोषणा के विरूद्ध निर्गत किये जाने वाले सत्यापन प्रमाण पत्र हेतु प्रपत्र Click Here
4. प्रपत्र -3(1.1) वंशावली Click Here
5. प्रपत्र -3(2) वंशावली के आधार पर प्रत्येक उत्तराधिकारी का दखल Click Here
6. प्रपत्र -3 याद्दाश्त पंजी Click Here
7. प्रपत्र -4 गैर-सत्यापित/विवादग्रस्त भूमि की पंजी का प्रपत्र Click Here
8. प्रपत्र -5 खतियानी विवरणी Click Here
9. प्रपत्र -6 खेसरा पंजी का प्रपत्र Click Here
10. प्रपत्र -7 खानापुरी पर्चा का प्रपत्र Click Here
11. प्रपत्र -8 दावों/आक्षेपों का प्रपत्र Click Here
12. प्रपत्र -9 दावों/आक्षेपों की पावती का प्रपत्र Click Here
13. प्रपत्र -10 दावा/आक्षेप पंजी का प्रपत्र Click Here
14. प्रपत्र -11 सूचना का प्रपत्र Click Here
15. प्रपत्र -12 प्रारूप खानापुरी अधिकार-अभिलेख का प्रपत्र Click Here
16. प्रपत्र -13 दावों/आक्षेप दायर करने का प्रपत्र Click Here
17. प्रपत्र -14 दावों/आक्षेप दायर करने का प्रपत्र Click Here
18. प्रपत्र -15 अधिकार-अभिलेख के प्रारूप प्रकाशन के दौरान दायर किए गए दावों/आक्षेपों की पंजी का प्रपत्र Click Here
19. प्रपत्र -16 दावों/आक्षेपों की पावती का प्रपत्र Click Here
20. प्रपत्र -17 अधिकार-अभिलेख के प्रारूप प्रकाशन के दौरान दायर दावों/आक्षेपों की सुनवाई हेतु पक्षकारों को सूचना का प्रपत्र Click Here
21. प्रपत्र -18 नया तेरीज नया अधिकार-अभिलेख का प्रपत्र Click Here
22. प्रपत्र -18(1) लगान बन्दोबस्ती दर तालिका Click Here
23. प्रपत्र -19 नये खेसरा पंजी का प्रपत्र Click Here
24. प्रपत्र -20 अधिकार अभिलेख के अंतिम प्रकाशन का प्रपत्र Click Here
25. प्रपत्र -21 अधिकार-अभिलेख अंतिम प्रकाशन के दौरान/प्रकाशन के उपरान्त दावा/आक्षेप दायर करने हेतु प्रपत्र Click Here
26. प्रपत्र -22 अधिकार-अभिलेख के प्रारूप प्रकाशन के दौरान दायर दावों/आक्षेपों की सुनवाई हेतु पक्षकारों को सूचना का प्रपत्र Click Here

Bihar Jamin Survey 2024 वंशावली कैसे बनाये 

Bihar Jamin Survey 2024  के लिए आप दो तरीके से वंशावली बनवा सकते है। एक तरीका यह है की वंशावली फॉर्म में मृत ब्यक्ति के जितने भी बेटा एवं बेटी हैं, सबका नाम दर्ज कर के सत्यापन के लिए कुल छः लोगो का हस्ताक्षर करवाना होगा ,जिसमे वार्ड, सचिव, मुखिया, सरपंच, चौकीदार एवं आंगनबाड़ी सेविका सामिल है। इस तरीके से वंशावली बनवाने में आपको अधिक समय लग सकता है।

वंशावली बनाने के नइ निति आने से पहले वंशावली सत्यापन के लिए सिर्फ सरपंच का हस्ताक्षर लिया जाता था। जिसमे यदि कोई ब्यक्ति सरपंच के करीब है, तो अपने भाई या जमीन के हिस्सेदार के अनुपस्थिती में हस्ताक्षर करवा कर आपसी विवाद को बढ़ावा देते थे। इसलिए नई निति में वंशावली बनवाने के लिए छः लोगो का हस्ताक्षर अनिवार्य कर दिया गया है।

दूसरा तरीका यह है की आपको जिला न्यायलय कोर्ट में जाकर फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट से एक एफिडेविट बनवाना होगा जिसमे आप एक प्लेन पेपर पर अपना वंश वृक्ष बनाकर एफिडेविट के साथ संलग्न कर के बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण सिविर में जमा कर दे। इसके बाद आपके पंचायत के कानूनगो सर पंचायती आम सभा के दौरान आपके वंशावली को सत्यापन करेंगे तत्पश्चात आपके जमीन का सर्वे किया जायेगा।

Bihar Jamin Survey 2024 में गैरमजुरवा जमीन का क्या होगा?

गैरमजुरवा जमीन दो तरह के होते है गैरमजुरवा आम और  गैरमजुरवा खास। गैरमजुरवा आम निश्चित तौर से सरकारी जमीन है। जिसपर सरकार द्वारा सरकारी ईमारत स्कूल, सड़क , नदी , तालाब इत्यादि बनाई जाती है।

और गैरमजुरवा खास जो सरकार 5 डिस्मिल बसेरा अभियान के तहत बेघर लोगो को बंदोबस्त करती है। निश्चित तौर से खतियान में नाम दर्ज किया जाता है। यदि सरकार आपको जमीन बंदोबस्त किया है, और आपके पास कोई प्रमाणित कागजात नहीं है, इसके लिए आपको समय रहते अपने कागजात को तैयार कर लेना होगा।

यदि गैरमजुरवा जमीन पर आपका अवैध कब्ज़ा है। और आपके पास कोई कागजात नहीं है, तो सरकार आपसे आपका जमीन ले सकती है।

निष्कर्ष 

बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा Bihar Jamin Survey का काम 20 अगस्त 2024 से लगभग 45,000 गावों में शुरु कर दिया गया है।

यदि आपके पास भी जमीन है तो, अपने जमीन का सर्वे करवाना बहुत जरुरी है। मैंने  इस आर्टिकल में  Bihar Jamin Survey 2024 क्या है?, जमीन सर्वे के लिए कौन- कौन से दस्तावेज चाहिए?, अपना जमीन का सर्वे कैसे कराएँ?, गैर मंजुरवा जमीन के लिए क्या प्रावधान है?, इत्यादि का विस्तार से जानकारी दिया है।

साथ ही Bihar Land Survey से जुड़ी सारे दस्तावेज PDF के रूप में डाउनलोड करने का लिंक भी दिया है। इसके वावजूद भी आपके मन में कोई सवाल रह जाता है तो, कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

एवं कोई त्रुटी हो तो Contact Us पैनेल में जाकर इ-मेल कर सकते है। उम्मीद है की यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा। एवं इस आर्टिकल को जरुरतमंद लोगो को साझा किये होंगे।

FAQs

भूमि बंदोबस्त क्या है Bihar?

भूमि बंदोबस्त का मतलब जमीन को किसी ब्यक्ति को दान में देना या उसके नाम कर देना है। जैसे  गैरमजुरवा खास जमीन है, जिसमे सरकार बेघर लोगो को बसेरा अभियान के तहत बंदोबस्त करती है। जिसपर मालिकाना हक़ उस जमीन पर रह रहे लोगो का होता है।

गैरमजरूआ मालिक क्या होता है? 

यदि कोई ब्यक्ति गैरमजुरवा जमीन पर 30-40 सालो से भी अधिक समय से रह रहा है। और कोर्ट द्वारा उस जमीन के लिए कागजात बनवा लिया है। तो उस जमीन पर पूर्ण रु से उस ब्यक्ति का हक़ हो जाता है, जिसे गैरमजुरवा मालिक कहते है।

जमीन सर्वे का मतलब क्या होता है?

जमीन सर्वे का मतलब सभी रैयतों का अद्यतन अधिकार अभिलेख या खतियान एवं सभी रैयत के खेसर के मानचित्र आधुनिक तरीके से वर्तमान परिस्थिति के अनुसार तैयार किया जाता है। जिसका मुख्य उद्येश्य जमीन को  उसके असली मालिक के नाम करना है। एवं जमीनी विवादों को कम करना है।

Exit mobile version