Voter ID Card Online 2024: अब मोबाइल से Voter ID Card ऑनलाइन करना हुआ आसान इस एप्लीकेशन द्वारा

Voter ID Card Online 2024: अब मोबाइल से Voter ID Card ऑनलाइन करना हुआ आसान इस एप्लीकेशन द्वारा

Voter Card apply Online
Voter Card apply Online
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोस्तों किसी भी चुनाव में वोट करने के लिए आपके पास Voter ID Card होना बहुत जरूरी है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे Voter ID Card Apply करना है।ऑनलाइन घर बैठे अपने फोन से तथा यह भी बताएंगे कि पुराने वोटर आईडी कार्ड को करेक्शन कैसे करना है। सुधारना कैसे हैं तो आपसे रिक्वेस्ट है कि इस लेख को आप अंत तक पड़ेगा क्योंकि मैं स्टेप- बाई- स्टेप कम्प्लीट बताया हु, कि कैसे आपको Voter ID Card Online  करना है,और कैसे करेक्शन करना है।

Voter ID Card
Voter ID Card

Voter ID Card Online Document Apply (वोटर कार्ड अप्लाई करने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए ):

Voter ID Card Online Apply करने के लिए आपको कुछ ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरुरत नहीं है।
आपके पास कुछ कॉमन डॉक्यूमेंट रहना चाहिए।
1. आधार कार्ड
2. पैन कार्ड
3.आपके परिवार में किसी का वोटर आईडी कार्ड
4. मोबाइल नंबर
5. पासपोर्ट साइज फोटो
6. ईमेल आईडी
7. जन्म प्रमाण पत्र (optional)

How To Apply Voter ID Online Step-By-Step 2024:(वोटर आईडी कार्ड अप्लाई कैसे स्टेप -बाई -स्टेप 2024 )

1.Voter ID Card Online  करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है उसके बाद सर्च बार में वोटर हेल्पलाइन सर्च करना है आपके स्क्रीन के टॉप पर Voter Helpline का एक एप्लीकेशन सामने आ जाएगा उसे एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है।

Download the application-             click here Voter Helpline App

Voter Helpline App2.एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद कुछ इस प्रकार का इंटरफेस आएगा आपको सबसे पहले न्यू यूजर पर क्लिक करना है उसके बाद वहां पर आपको मोबाइल नंबर मांगा जाएगा ,आपका नाम पूछा जाएगा एवं पासवर्ड डालने वाले बॉक्स में अपने हिसाब से पासवर्ड डालकर पासवर्ड सेट कर लेना है उसके बाद मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड डालकर ओटीपी के जरिए आपके लॉगिन कर लेना है।

Voter Helpline App
Voter Helpline App

3. लॉगिन करने के बाद आपको Voter Registration वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Voter card apply online app

4.इसके बाद नीचे Form 6 में New Voter Registration पर क्लीक करना है।

Voter card apply online app
Voter card apply online app

5. यहां पर देखिएगा कि 5 Step में आपको एप्लिकेशन को सत्यपान करना होगा।

Voter card apply online app
Voter card apply online app

Step-1


Voter ID Card Online Apply करने के प्रथम चरण में आपको अपना State, District, Assembly Constituency चयन करना होगा। तथा जन्म तिथि वाले बॉक्स में जन्म तारीख चयन कर के कोई भी सरकारी दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, आधर कार्ड, भारतीय पासपोर्ट का फोटो अपलोड कर देना है।

Step-2


Voter ID Card Online Apply करने के द्वितीय चरण में अपको सबसे पहले पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना है, इसके बाद लिंग सेलेक्ट करना है। आप अपनें अनुसार लिंग को सेलेक्ट कर लीजिएगा। इसके बाद आधर नम्बर, मोबाइल नंबर एवं ईमेल अड्रेस डाल कर next कर लेना है।

Step-3


Voter ID Card Online Apply करने के तीसरे चरण में अपने रिलेशन को सेलेक्ट करना है, जिसमे अपको पिता, माता एवं पत्नी का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
जिस परिवार के सदस्य को चयन कीजिएगा उसका डिटेल नीचे के बॉक्स में डाल कर next पर क्लीक कर देना है।

Step-4


Voter ID Card Online Apply करने के चौथे चरण में अपना पता का पूरा जानकारी देना है। Address Proof के लिए पैन कार्ड, आधर कार्ड एवं पासपोर्ट में से किसी एक का फोटो अपलोड कर देना है। इसके बाद परिवार में माता, पिता एवं पत्नी में से किसी एक सदस्य को सेलेक्ट कर के उसका नाम और EPIC नंबर डाल देना है। EPIC नंबर आपके परिवार के किसी सदस्य के वोटर आईडी कार्ड के ऊपर देखने को मिल जाएगा

Step-5


Voter ID Card Online Apply करने के पांचवे चरण में सिंपल एड्रेस डालना है जिसमें राज्य ,जिला एवं गांव का नाम पूछा जाएगा उसके बाद नीचे बॉक्स में Date का चयन करना है कि कितना समय से आप इस पत्ता पर रह रहे हैं ।अंत में आपको आवेदक का नाम देखने को मिल जाएगा आप कहां से अप्लाई कर रहे हैं ,उस स्थान का नाम लिखकर DONE पर क्लिक कर देना है ।10 से 15 दिन के अंदर आपको आपके पत्ता पर PVC Voter ID Card पहुंच जाएगा।

मेरे प्यारे मित्रों इस लेख को पढ़ने के बाद आपको अच्छी तरीके से समझ में आ गया होगा की वोटर Voter ID Card Online Apply कैसे करना है। अगर आपको फिर भी समझ में नहीं आया हो तो नीचे वीडियो का लिंक दिया गया है उसे वीडियो को पूरे अंत तक देखकर आप समझ सकते हैं की वोटर आईडी कार्ड 2024 में कैसे अप्लाई करना है।

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद इस प्रकार के जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए।

1 thought on “Voter ID Card Online 2024: अब मोबाइल से Voter ID Card ऑनलाइन करना हुआ आसान इस एप्लीकेशन द्वारा”

Leave a Comment