Mithun Chokraborty Age:जाने उनके उम्र, स्वास्थ्य स्थिति, फैमिली और फिल्मो के लिस्ट

Mithun Chokraborty Health update

Mithun Chokraborty Age:जाने उनके उम्र, स्वास्थ्य स्थिति, फैमिली और फिल्मो के लिस्ट

Mithun Chokraborty Health

Mithun Chokraborty के बचपन के नाम गौरांग चक्रवर्ती का जन्म 16 जून, 1950 को हुआ था। अभी Mithun Chokraborty Age 73 साल हो गया है।
मिथुन ने अपनी करियर की शुरुआत (1976) में ‘मृगया’ से किया था, जिसके लिए उन्हें पहले राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त हुआ था। 1982 में उन्होंने ‘डिस्को डांसर’ फिल्म से बहुत लोकप्रियता प्राप्त कर ली और देखते देखते फ़िल्मी दुनिया के स्टार हो गए। अभी तक उन्होंने 350 से भी ज्यादा फिल्मे कर ली।
जिसके लिए उन्हें निचे दिए गए अवार्ड से नवाजा गया है।
3 राष्ट्रियस फिल्म पुरस्कार
2 फिल्मफेयर पुरस्कार
1 स्टार स्क्रीन पुरस्कार
2 स्टारडस्ट पुरस्कार
2 बंगाल फिल्म पत्रकार संघ पुरस्कार

Mithun Chakraborty Health Update: 

पद्म विभूषण सम्मानित महान अभिनेता और बीजेपी के राजनेता मिथुन चक्रवर्ती को 10 फ़रवरी से इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर स्ट्रोक हुआ था, लेकिन अब अपोलो हॉस्पिटल कोलकाता से एक वीडियो सामने आया है जिसमे वे बता रहे है की अब उनकी हालत ठीक है। डिस्को डांसर, गुंडा , जल्लाद और कई सुपर डुपर मूवी के अभिनेता जिनको हल ही में इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर स्ट्रोक हुआ था,पर अभी अच्छा महसूस कर है।
ये बताया जा रहा है की mithun Chokraborty से मिलने गयी अभिनेत्री श्री देवी रॉय ने बताया की वह आईसीयू से बहार आ गए है और अभी ठीक हैं। बता दे की उनको शुगर लेवल काम हो गया था ,और बेचैनी अनुभव कर रहे थे तभी उनको मौके पर अस्पताल लाया गया ,और अभी ठीक महसूस कर रहे है।

Read more