Bihar Ration Card e-KYC: Free ration kard yojana एक केंद्र सरकार की योजना है। जिसके तहत प्रत्येक नागरिक को 5 kg राशन दिया जाता है।
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा Bihar ration card e-KYC को लेकर बड़ा अपडेट आया है कि यदि कोई ब्यक्ति Ration card e-KYC नहीं करवाता है तो खाद्यान्न का लाभ लाभुक के परिवार को नहीं दिया जायेगा।
यदि आप बिहार से हैं और आपका नाम राशन कार्ड में जुड़ा हुआ है तो Ration card e-KYC यानी की आधार संख्या सीडिंग करवाना अनिवार्य है।
इस लेख में हम आपको बतायेंगे कि किन लोगो को Ration card E KYC करवाना है। Ration card e-KYC क्यों जरुरी है। इसका अंतिम तिथि कब तक है। और Ration card e-KYC कैसे करे? Bihar Ration card e-KYC के बारे में अधिक जानकरी के लिए इस लेख को कृपया अंत तक जरुर पढ़े।
Bihar Ration Card e-KYC महत्वपूरण जानकारी
Bihar Food and Consumer Department से यह अधिसूचना जारी किया गया है, कि आपके राशन कार्ड जितने भी सदस्य हैं, सभी को Ration card e-KYC करवाना अनिवार्य है।
बिहार राज्य के जितने भी राशन कार्ड धारी हैं सबको यह सूचित किया जाता है कि राज्य के अंदर किसी भी लक्षित जन वितरण प्रणाली के दुकान पर जाकर ई-पॉस (ePoS,) मशीन के माध्यम से फ्री में ई0के0वाई0सी0 (eKYC) या आधार संख्या सीडिंग करवा सकते हैं।
आपके राशन कार्ड में अंकित सदस्य यदि किसी कारन वश घर पर नहीं हैं। किसी दुसरे राज्यों में किसी काम या नोकरी करने गए है। (राजस्थान, उड़ीसा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड कर्नाटक, पुडुचेरी एवं पश्चिम बंगाल को छोड़कर) बाकी के राज्यों में अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पास जाकर राशन कार्ड ई0के0वाई0सी0 या आधार संख्या सीडिंग कर सकते हैं।
राशन कार्डधारियों के लिए आधार सीडिंग हेतु महत्वपूर्ण सूचना।@LeshiSingh@saravanakr_n#BiharFoodConsumerProtectionDept pic.twitter.com/3vMDaGklhu
— Food & Consumer Protection Dept. Bihar (@food_bihar) July 4, 2024
Bihar Ration Card e-KYC क्यों जरुरी है ?
सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष जन वितरण प्रणाली विक्रेता के द्वारा के0वाई0सी0 करवाई जाति है। इससे यह पता चलता है कि कितने लोगों की मृत्यु हो गई है। और कितने लोग जीवित हैं।
कभी-कभी ऐसा होता है कि घर में यदि बेटियां जिनकी शादी हो जाती है, लेकिन उनके नाम का राशन उनके परिवार वाले लेते रहते हैं। इसी वजह से सरकार ने केवाईसी अनिवार्य कर दिया ताकि सही परिवार को सही राशन की सुविधा मिल सके।
यदि किसी राशन कार्ड धारी ने के0वाई0सी0 नहीं करवाया तो उनके नाम के राशन का लाभ नहीं मिलेगा। इस लिए अंतिम तिथि से पहले के0वाई0सी0 करवाना सुनिश्चित करें।
Ration Card e-KYC Bihar Last Date- अंतिम तिथि
भारत सरकार के अधिसूचना के अनुसार राशन कार्ड धारकों को केवाईसी करने का अंतिम तिथि बढ़कर 30 सितंबर 2024 तक कर दिया गया है।
पहले केवाईसी करने की अंतिम तिथि 30 जून 2024 तक रखी गई थी। राज्य के सभी कार्य को 30 सितंबर 2024 तक आधार संख्या सीडिंग करवाना अनिवार्य है।
आप किसी भी जन्म वितरण प्रणाली विक्रेता के पास जाकर e-PoS मशीन के द्वारा आधार के0वाई0सी0 करवा सकते हैं। यदि आपके राशन कार्ड में अंकित सभीसदस्य की दिनांक 30 सितंबर 2024 तक नहीं की जाएगी उनको राशन का लाभ नहीं मिलेगा।
Bihar Ration Card e-KYC के लिए आवश्यक दस्तावेज
Bihar ration Card ekyc करवाने के लिए कुछ अवश्यक दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी। जो निचे आप देख सकते हैं।
- राशन कार्ड में अंकित सभी सदस्धायों के आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
Bihar Ration Card KYC Kaise Kare
राज्य के सभी कार्डधारी अपने नजदीकी किसी भी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के दुकान पर जाकर e-PoS यंत्र के माध्यम से e-KYC फ्री में करवा सकते हैं।
यदि राशन कार्ड में अंकित सदस्य किसी कार्य वस राज्य से बहार है तो उस राज्य के जन वितरण प्रणाली के दुकान पर जाकर e-PoS यंत्र के माध्यम से e-KYC फ्री में करवा सकते हैं।
लेकिन आप इन बारह राज्यों में हैं तो आपको Bihar ration Card ekyc के लिए घर आना पड़ेगा (राजस्थान, उड़ीसा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, पुडुचेरी एवं पश्चिम बंगाल को छोड़कर)
Ration Card Status कैसे चेक करें ?
यदि आप bihar ration card online apply करने के बाद अपना राशन कार्ड के status देखना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो कर के आसानी से status देख सकते है।
- Bihar ration card online status चेक करने के लिए सबसे पहले इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
- Citizen Corner पर जाकर Know your ration card status चुने
- उसके बाद Search Type में Ration Card Number चुने
- कार्ड नंबर और कैप्चा डालकर Get RC Details पर क्लिक करें
उसके बाद आपके कार्ड का पूरा विवरण आपके स्क्रीन पर आ जायेगा।
FAQs
राशन कार्ड की केवाईसी कैसे करते हैं?
राज्य के सभी कार्डधारी अपने नजदीकी किसी भी जन वितरण प्रणाली विक्रेता के दुकान पर जाकर e-PoS यंत्र के माध्यम से e-KYC फ्री में करवा सकते हैं।
KYC के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?
- राशन कार्ड में अंकित सभी सदस्धायों के आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
बिहार राशन कार्ड e-KYC नही करवाया तो क्या होगा?
यदि किसी राशन कार्ड धारी ने के0वाई0सी0 नहीं करवाया तो उनके नाम के राशन का लाभ नहीं मिलेगा। इस लिए अंतिम तिथि से पहले के0वाई0सी0 करवाना सुनिश्चित करें।
निष्कर्ष
Free ration kard yojana एक केंद्र सरकार की योजना है। जिसके तहत प्रत्येक नागरिक को 5 kg राशन दिया जाता है। Bihar Food and Consumer Department से यह अधिसूचना जारी किया गया है, कि आपके राशन कार्ड जितने भी सदस्य हैं, सभी को Ration card e-KYC करवाना अनिवार्य है।
राज्य के सभी कार्य को 30 सितंबर 2024 तक आधार संख्या सीडिंग करवाना अनिवार्य है। यदि किसी राशन कार्ड धारी ने के0वाई0सी0 नहीं करवाया तो उनके नाम के राशन का लाभ नहीं मिलेगा। इस लिए अंतिम तिथि से पहले के0वाई0सी0 करवाना सुनिश्चित करें।
दोस्तों में इस लेख में Ration Card KYC update online bihar के बारे में कुल जानकारी देने प्रयास किया हु ,यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल रह गया है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
इस वेबसाइट पर
Bihar free coaching yojana 2024,
Mukhyamantri kanya viwah yojana 2024,
के बारे में जानकारी देखने को मिलेगा।
सरकारी योजना , सरकारी जॉब , ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए से सम्बंधित जानकारी के लिए berojgardastak.com पर विजिट करते रहिये । धन्यवाद् !