Aadhaar Seeding Status Check: Check Aadhaar Seeding & Bank Account Linking Status: अब ऐसे करें मिनटों
में चेक NPCI Bank Status ऑनलाइन
Aadhaar Seeding Status Check:-सरकारी योजनाओं के लाभ लेने के लिए आपका बैंक खाता से आधार सीडिंग होना बहुत जरूरी है। आज के समय में जितने भी सरकारी लाभ दिए जाते हैं वह डायरेक्ट बैंक खाता में दिया जा रहा है जैसे स्कॉलरशिप, पीएम आवास योजना, PMEGP Loan की राशि मुद्रा लोन की राशि इत्यादि।
यदि आप भी देश के सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो आपका बैंक खाता को आधार सीडिंग करवाना अनिवार्य है। Aadhar Seeding को Aadhar NPCI Link के नाम से भी जानते हैं। कई खाता धारकों को यह पता नहीं रहता है कि उनका खाता Aadhar Seeding है, या नहीं है।
कई ऐसे भी खाता धारक हैं जिनके पास दो से ज्यादा बैंक खाता रहता है जिसमें यह पता नहीं लगा पाते हैं कि उनका कौन से खाते में आधार सेटिंग है। लेकिन अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस लेख में आपको अपने आधार सीडिंग की स्थिति चेक करने की पूरी प्रक्रिया बताई गई है। लेकिन इसके लिए आपको इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा। तो चलिए जानते हैं, कि Aadhaar Seeding Status Check या NPCI Status Cheak क्या है।
Aadhaar Seeding Status Check: Aadhaar Seeding क्या है?(NPCI Link)
Aadhar Seeding आपका आधार को आपके बैंक खाते में जोड़ने का एक प्रक्रिया है । जिसमें आपके आधार नंबर को आपके बैंक खाते से जोड़ा जाता है। इसके बाद गैस सब्सिडी, पेंशन योजनाओं, डीबीटी योजनाओं , आवास योजनाओं, सरकारी लोन योजनाओं एवं सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ डायरेक्ट आपके बैंक खाता में मिलता है।
यह भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक प्रक्रिया है, जिसका उद्देश्य नागरिकों को विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाने में आसानी और पारदर्शिता प्रदान करना है। Aadhar Seeding status check करने के बाद आप सुनिश्चित कर पाते हैं कि किसी व्यक्ति के रुप में कोई आपके लाभ को नहीं ले सकता है। आईए जानते हैं कि आधार सेटिंग स्टेटस का और क्या-क्या फायदे हैं।
Aadhaar Seeding के फायदे
Aadhaar Seeding Status Check के द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे आपके बैंक खाते में तो मिलता ही है, साथ ही ऐसे कई सारे फायदे भी प्रदान करता है।
- लाभार्थी के सही पहचान की पुष्टि:- Aadhar Seeding Status Check यह पुष्टि करता है कि योजनाओं का लाभ लेने वाला व्यक्ति निश्चित रूप से सही है। साथ ही ऑनलाइन सेवा का उपयोग करने में तथा अप्लाई करने में काम दस्तावेज का की जरुरत पड़ती है।
- सरकारी योजनाओं का लाभ:- यदि Aadhar Seeding Status Check करने के बाद आपका बैंक खाता आपका आधार से Seeded है, तो आपको प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना, गैस सब्सिडी,सरकारी स्कॉलरशिप,PMEGP लोन,PM Mudra लोन,PM Vishwakarma Yojana जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे आपके बैंक अकाउंट में आसानी से मिल जाएगा। अगर आप एक सर्विस होल्डर हैं तो आपका पेंशन भी आपके बैंक अकाउंट में प्राप्त किया जा सकता हैं। एवं Aadhar Seeding Status Check यह सुनिश्चित करता है कि लाभार्थियों को सही समय पर और बिना परेशानी के पैसा मिल जाए।
- भ्रष्टाचार में सुधार:- Direct Benefit Transfer (DBT) के माध्यम से सही लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे उनके बैंक अकाउंट में दे दिया जाता है जिससे बीच में अधिकारियों एवं अफसर द्वारा जो भ्रष्टाचार किया जाता था।उस चोरी को रोकने में मदद मिलती है।
- पैसे की लेनदेन में आसानी:- Aadhar Seeding करने के बाद आप अपने एटीएम में Aadhar Enabled Payment System लागू कर सकते हैं। जिसके तहत पैसा निकालने,किराने की दुकान और पेट्रोल पंप जैसी जगह पर भुगतान करने में आसानी होती हैं। साथी आप अपने Fingerprint तथा Aadhar Number का इस्तेमाल करके e-KYC प्रोसेस को भी पूरा कर सकते हैं।
Aadhaar Seeding Status कैसे चेक करें?
आप कई सारे तरीकों का इस्तेमाल करके Aadhaar Seeding Status Check कर सकते हैं।
#1.51969 पर SMS भेजकर:- SMS के जरिए आसानी से Aadhaar Seeding Status Check कर सकते हैं। इसके लिए आपको “UIDAI STATUS< अपना आधार नंबर>” डालकर 51969 पर SMS करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर टेक्स्ट मैसेज के रूप में आपका आधार सीडिंग की स्थिति आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
#2.USSD Code 9999*1# डालकर:- अपने मोबाइल के डायल पैड पर 9999*1# डायल करें और उसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें आपको एक एसएमएस के रूप में आपके मोबाइल पर आधार सीडिंग की स्थिति मिल जाएगा।
#3.UIDAI वेबसाइट के द्वारा:- Aadhaar Seeding Status Check करने के लिए आपको सबसे पहले UIDAI के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । उसके बाद पहली वेबसाइट के My aadhar वाले Tab पर क्लिक करें। उसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें आधार नंबर दर्ज करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी डालने के बाद लॉगिन कर जाएंगे। लोगिन करने के बाद अपना Aadhar Seeding स्थिति आसानी से देख पाएंगे।
#4.mAadhaar Appके द्वारा:- सबसे पहले अपने मोबाइल के Play Store या फिर Apple App Store से mAadhar App डाउनलोड करें। App खोलने के बाद आधार नंबर तथा ओटीपी के जरिए लोगों कर लीजिए। लोगिन करने के बाद होम स्क्रीन पर Aadhaar Seeding Status Chek का एक ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करके आप अपना Aadhaar Seeding Status देख सकते हैं।
#5.NPCI के द्वारा:– NPCI Bank Seeding Status Chek करने के लिए सबसे पहले NPCI के Official website पर जाएं। होम पेज पर Consumer वाले सेक्शन पर क्लिक करें। Bharat Aadhar Seeding Enabled (Base) पर जाएं। अपना 12 अंक के अधार संख्या एवं Capcha Code दर्ज करें।
उसके बाद SMS के जरिए एक OTP प्राप्त होगा उस OTP को दर्ज कर के अपना Bank Seeding Status Check कर सकते हैं।
Aadhar Seeding(NPCI Aadhar Linking) नहीं होने पर ऐसे करें लिंक
यदि आपका बैंक खता आपके आधर सीडिंग नहीं है तो निचे दिए गए प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप पालन कर के Aadhar Seeding/NPCI Aadhar Linking कर सकते हैं।
- बैंक खता से Aadhar Seeding करने के लिए सबसे पहले आपको अधार सीडिंग वाला फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
- उसके बाद फॉर्म को प्रिंट आउट निकाल कर Page-3 को सही सही भर लेना है।
- फॉर्म को भरने के बाद फॉर्म के साथ अधार कार्ड, पैन कार्ड, और बैंक पासबुक के फ़ोटो कॉपी अटैच कर के अपनेबैंक के मेन ब्रांच में जमा कर देना है।
- बैंक के कर्मचारी आपके फॉर्म को जांच करने के बाद अपको रिसीविंग रसीद देंगे।
- उसके बाद एक दो दीन के अन्दर आपके आधार को आपके बैंक खाते से Seeding कर दिया जायेगा।
Aadhaar Seeding Se Judi Kuchh Zaroori Baatein
- Aadhar Seeding करते समय अपना अधार संख्या किसी अनजान व्यक्ति को न दे, जिस पर अपको भरोसा न हो।
- Aadhar Seeding करते समय Adhar OTP को किसी और को न दें।
- अपने आधर को किसी भी अनजान वेबसाईट या सोशल मीडिया पर पर अपलोड न करें
- Aadhar Seeding प्रक्रिया बिलकुल मुफ्त है, यदि कोई आपसे पैसा मांगे तो तुरन्त शिकायत करें।
- आप यह सुनिश्चित करें कि आपके Aadhar में आपका पता, आपका मोबाईल नम्बर और आवश्यक जानकारी अपडेट हो।
- अगर अपको लग रहा है कि आपका Data गलत इस्तेमाल हो रहा है तो UIDAI के वेबसाइट पर जाकर उसे नियंत्रित कर सकते हैं।
FAQs
मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा आधार एनपीसीआई से जुड़ा है या नहीं?
अधार से बैंक लिंक है या नही चेक करनें के लिऐ अपको सबसे पहले UIDAI के वेबसाइट पर जाकर Cheak Aadhar and Bank Account Linking Status पर क्लिक करें।
उसके बाद User ID/Vertual ID और Capcha Code डालकर Send OTP पर क्लिक करें। उसके बाद OTP इंटर कर के अपने आधर सीडिंग कि स्थिती जांच सकते हैं।
आधार सीडिंग में कितने दिन लगते हैं?
आमतौर पर अधार सीडिंग में 24 से 72 घंटा लगता है।
लेकिन आपके आधर विवरण में कोई कमी है, या आपका बैंक का सर्वर डाउन है तो समय ज्यादा भी लग सकता है।Aadhar Seeding के लिए सटीक समय सीमा आपके बैंक द्वारा दिए जायेगा।
मैं अपना आधार सीडिंग स्टेटस कैसे चेक करूं?
Aadhaar Seeding Status Check करने के लिए आपको सबसे पहले यूआईडीएआई के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । उसके बाद पहली वेबसाइट के My aadhar वाले Tab पर क्लिक करें। उसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें आधार नंबर दर्ज करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी डालने के बाद लॉगिन कर जाएंगे। लोगिन करने के बाद अपना Aadhar Seesing स्थिति आसानी से देख पाएंगे।
आधार कार्ड से कितने बैंक लिंक हो सकते हैं?
एक आधार कार्ड से सिर्फ एक ही बैंक लिंक किया जा सकता है।
आधार डीबीटी स्टेटस कैसे चेक करें?
UIDAI के वेबसाइट पर अपना आधार नंबर डालकर ओटीपी के जरिए आधार डीपीटी स्टेटस चेक कर सकते हैं।
निष्कर्ष
उपरोक्त आर्टिकल पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि अपने बैंक खाते से आधार सीडिंग कैसे करना है। एनपीसीआई लिंक कैसे करना है। आधार सेटिंग के फायदे क्या है। आधार सेटिंग नहीं होने पर क्या करें, और आधार सेटिंग से जुड़ी हुई कोई जरूरी बात।
यदि उपयुक्त जानकारी के बाद भी आपके मन में कोई सवाल रह गया हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और इस प्रकार की जानकारी से जुड़े रहने के लिए हमारा वेबसाइट berojgardastak.com को विजिट करते रहिए धन्यवाद